/newsnation/media/media_files/2025/10/06/afg-vs-ban-2025-10-06-10-14-55.jpg)
बांग्लादेश ने तीसरे टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेटों से रौंदा, तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा Photograph: (X)
AFG vs BAN: शारजाह में बीते 5 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान तीसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरी. इस मैच में बांग्लादेशी टीम विजयी रही. जाकेर अली की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को दो ओवर रहते ही 6 विकेटों से रौंद दिया.
उनकी ओर से सैफ हसन ने शानदार अर्धशतक जड़ा. जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. वहीं जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया.
बांग्लादेश ने जीता तीसरा टी20
तीसरे टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टॉस जीतने में कामयाब रही. उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई अफगान टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. उनके लिए दरवीश रसूली ने सबसे अधिक 32 रन बनाए. वहीं टीम के 6 खिलाड़ी तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके.
बांंग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो मोहम्मद सैफुद्दीन ने तीन ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया. सैफ हसन ने 38 गेंदों पर 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 2 चौके व 7 छक्के शामिल रहे. वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
ये भी पढ़ें: 'उन्हें हराने से ज्यादा मजा किसी चीज में नहीं', इंडिया वूमेन ने पाकिस्तान को चटाई धूल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
3-0 से सीरीज पर किया कब्जा
तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश 3-0 से विनर बनी. पहले टी20 में उन्होंने 4 विकेटों से अफगानिस्तान को हराया था. उनकी जीत का सिलसिला अगले मुकाबले में भी बरकरार रहा. जब यह टीम रोमांचक मैच में 5 गेंदें रहते 2 विकेटों से जीत दर्ज करने में सफल हुई. पूरी सीरीज में कुल 5 विकेट चटकाने वाले बांग्लादेश के स्पिनर नसुम अहमद ने प्लेयर ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी अपने नाम की.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Etisalat Cup champions! 🏆 Bangladesh 🇧🇩sweep the series 3-0 — unstoppable Tigers! 🔥
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 5, 2025
Bangladesh 🇧🇩 🆚 Afghanistan 🇦🇫 | 3rd T20I | Sharjah Cricket Stadium, UAE
05 October 2025 | 8:30 PM
Photo Credit: @ACBofficials#Bangladesh#TheTigers#BCB#Cricket#BANVSAFG#Cricket… pic.twitter.com/kr9BCUM7c5
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई आंख, फिर हरमनप्रीत कौर ने जो किया, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल