'उन्हें हराने से ज्यादा मजा किसी चीज में नहीं', इंडिया वूमेन ने पाकिस्तान को चटाई धूल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

IND vs PAK: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते दिन कमाल कर दिया. आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया. आइए देखें इसपर फैंस ने कैसे रिएक्शन दिए.

IND vs PAK: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते दिन कमाल कर दिया. आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद दिया. आइए देखें इसपर फैंस ने कैसे रिएक्शन दिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Nothing is more fun than beating them says netizens after India Women beat pakistan

'उन्हें हराने से ज्यादा मजा किसी चीज में नहीं', इंडिया वूमेन ने पाकिस्तान को चटाई धूल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)

IND vs PAK: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नंबर-6 खेला गया. जिसमें इंडिया विजयी रही. कोलंबो में आयोजित मुकाबले में इंडिया वूमेन ने पाकिस्तान वूमेन को 88 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया.

Advertisment

इस मैच में एक बार फिर क्रांति गौड़ ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. भारत की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी. 

भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल

इस मैच में पाकिस्तान वूमेन की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंडिया ने 50 ओवर में सभी विकेटों के नुकसान पर 247 रनों का स्कोर खड़ा किया. प्रतिका रावल (31) और स्मृति मंधाना (23) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. इसके बाद हरलीन देओल ने 46, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 32 व ऋचा घोष ने 35 रनों का योगदान दिया. 

पाकिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो डायना बेग ने 4 विकेट हासिल किए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 3 और स्नेह राणा ने 2 विकेट अपने नाम किए. 

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मुनीबा अली के Run-out पर खड़ा हुआ विवाद, जानें MCC नियम के अनुसार पाकिस्तानी ओपनर आउट थी या नहीं

लोगों ने एक्स पर कही ऐसी बातें

पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया वूमेन की जीत पर 'सतीश मिश्रा' नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तानियों को हराने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं है". वहीं 'हिंदुस्तान' नाम के हैंडल ने पोस्ट किया, "मेंस और वीमेंस दोनों टीमें बेकार हैं".

एक अन्य यूजर 'इट्ज श्रुति' का कहना था, "जैसी कि उम्मीद थी, भारत के लिए ये एक आसान जीत थी". 'वेंकट' ने एक्स पर कहा, "एक और एकतरफा मुकाबला".

यहां देख सकते हैं रिएक्शन

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने ODI में लगातार 12वीं बार पाकिस्तान को चटाई धूल, World Cup में दीप्ति शर्मा-क्रांति गौड़ का गेंद से धमाल

pakistan India Women Women''s World Cup 2025 ICC Womens World Cup india women vs pakistan women India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment