/newsnation/media/media_files/2025/10/06/indw-vs-pakw-2025-10-06-07-23-57.jpg)
'उन्हें हराने से ज्यादा मजा किसी चीज में नहीं', इंडिया वूमेन ने पाकिस्तान को चटाई धूल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)
IND vs PAK: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नंबर-6 खेला गया. जिसमें इंडिया विजयी रही. कोलंबो में आयोजित मुकाबले में इंडिया वूमेन ने पाकिस्तान वूमेन को 88 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया.
इस मैच में एक बार फिर क्रांति गौड़ ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. भारत की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी.
भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल
इस मैच में पाकिस्तान वूमेन की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंडिया ने 50 ओवर में सभी विकेटों के नुकसान पर 247 रनों का स्कोर खड़ा किया. प्रतिका रावल (31) और स्मृति मंधाना (23) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. इसके बाद हरलीन देओल ने 46, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 32 व ऋचा घोष ने 35 रनों का योगदान दिया.
पाकिस्तान की गेंदबाजी पर नजर डालें तो डायना बेग ने 4 विकेट हासिल किए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम 43 ओवरों में 159 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 3 और स्नेह राणा ने 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मुनीबा अली के Run-out पर खड़ा हुआ विवाद, जानें MCC नियम के अनुसार पाकिस्तानी ओपनर आउट थी या नहीं
लोगों ने एक्स पर कही ऐसी बातें
पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया वूमेन की जीत पर 'सतीश मिश्रा' नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तानियों को हराने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं है". वहीं 'हिंदुस्तान' नाम के हैंडल ने पोस्ट किया, "मेंस और वीमेंस दोनों टीमें बेकार हैं".
एक अन्य यूजर 'इट्ज श्रुति' का कहना था, "जैसी कि उम्मीद थी, भारत के लिए ये एक आसान जीत थी". 'वेंकट' ने एक्स पर कहा, "एक और एकतरफा मुकाबला".
यहां देख सकते हैं रिएक्शन
पाकिस्तानियों को हराने में जो मजा है वो किसी और चीज में नहीं है।
— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) October 5, 2025
भारत 12-0
जय हिन्द 🇮🇳
IND vs PAK | INDW vs PAKW pic.twitter.com/1NsehFjV5s
🏏ind vs pak
— Hindustan (@InsideHindustan) October 5, 2025
Both team are useless 😅😅 they can beat each other only #INDWvPAKW#CWC2025#IndianCricketpic.twitter.com/vww3dliBK1
As expected it was a pretty comfortable win for India. Win by 88 runs. 👌
— its Shruti (@Shruti_v31) October 5, 2025
So its 12-0 against Pakistan🔥. #INDvsPAK#indvspak2025pic.twitter.com/mX69QammrN
Indiaaaa… Indiaaa… 🇮🇳👏🏻🙌🏻
— Venkat ⚡️ (@WealthArigato) October 5, 2025
Another one-sided clash in the Greatest Rivalry, and #TeamIndia comes out on top! 💪🔥#INDvPAK#Cricket
pic.twitter.com/B2GbgUPMzH