/newsnation/media/media_files/2025/10/06/indw-vs-pakw-2025-10-06-07-51-08.jpg)
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई आंख, फिर हरमनप्रीत कौर ने जो किया, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के तहत खेला गया मुकाबला बेहद धमाकेदार रहा. इंडिया वूमेन ने बीते रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम को बुरी तरह रौंद दिया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने 88 रनों से जीत दर्ज की.
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर गहमागहमी देखने को मिली. पाकिस्तान की स्पिनर नशरा संधू ने हरमनप्रीत कौर को आंख दिखाई. जिसपर भारतीय कप्तान ने भी जवाबी हमला किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हरमनप्रीत की पाकिस्तानी खिलाड़ी से झड़प
भारतीय वीमेंस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर अपनी आक्रामकता के लिए जानी जाती हैं. मैदान पर कई ऐसे वाकये हुए हैं, जहां 36 वर्षीय खिलाड़ी का रौद्र रूप देखने को मिला. बीते 5 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान हरमनप्रीत की फिर गहमागहमी हो गई. ये वाकया इंडिया की बैटिंग के दौरान हुआ. पाकिस्तानी स्पिनर नशरा संधू गेंदबाजी कर रही थीं. वहीं क्रीज पर भारतीय कप्तान मौजूद थीं.
लेफ्ट आर्म स्पिनर ने ओवर की आखिरी गेंद लेग स्टंप के बाहर डाली. जिसपर दाएं हाथ की बल्लेबाज ने सामने की तरफ शॉट खेला. बॉल सीधी नशरा के पास गई. उन्होंने बॉल पकड़कर हरमनप्रीत की तरफ थ्रो करने जैसा इशारा किया. पाकिस्तानी खिलाड़ी गुस्से से भारतीय कप्तान को घूर रही थीं. इसपर हरमनप्रीत ने भी उन्हें उसी अंदाज में देखा. जब बॉलर ओवर समाप्त करके जाने लगी तब कौर ने थोड़ा मुस्कुराते हुए कुछ कहा.
ये भी पढ़ें: 'उन्हें हराने से ज्यादा मजा किसी चीज में नहीं', इंडिया वूमेन ने पाकिस्तान को चटाई धूल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
इंडिया वूमेन ने दर्ज की धमाकेदार जीत
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में इंडिया वूमेन की शुरुआत बेहद दमदार रही है. पहले मैच में श्रीलंका को हराने के बाद उन्होंने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंडिया ने 247 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने आई पाकिस्तानी टीम 159 रनों तक ही पहुंच सकी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Harmanpreet kaur cooked pakistan🤡#INDvsPAKwomenpic.twitter.com/xhruD2I0yG
— Nitin Rathod (@NitinRathod2116) October 5, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मुनीबा अली के Run-out पर खड़ा हुआ विवाद, जानें MCC नियम के अनुसार पाकिस्तानी ओपनर आउट थी या नहीं