/newsnation/media/media_files/2025/10/06/mohammed-siraj-2025-10-06-12-11-12.jpg)
'जाओ अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ', सिराज ने बताया एमएस धोनी की कौन सी बात ने बदल दी उनकी जिंदगी Photograph: (X)
Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत भारत ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बनने की दौड़ में भी थे.
इसी बीच 31 वर्षीय पेसर ने एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान सिराज ने एमएस धोनी को लेकर बताया कि उनकी कौन सी बात ने उनकी जिंदगी बदल दी.
धोनी को लेकर क्या बोले सिराज
पिछले दो सालों में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. पहले वह टीम में अतिरिक्त गेंदबाज के तौर पर चुने जाते थे. वहीं अब हैदराबाद के ये खिलाड़ी भारतीय तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अहम कड़ी बन गए हैं.
उनके करियर में जो उतार आया है, उसमें महेंद्र सिंह धोनी का काफी योगदान रहा है. हाल ही में एक प्रतिष्ठ मीडिया संस्थान को दिए साक्षात्कार में सिराज ने कहा कि जब वह टीम इंडिया में आए थे, तब धोनी ने उन्हें दूसरों की बातों पर ध्यान न देने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में चुने जाने के बाद हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन, इंडिया ए के लिए चटका दिए इतने विकेट
भारतीय खिलाड़ी ने दिया ये बयान
"मुझे याद है जब मैं भारतीय टीम में शामिल हुआ था, तो एमएस धोनी ने मुझसे कहा था, 'दूसरों की बातों पर ध्यान मत दो. जब तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे, तो पूरी दुनिया तुम्हारे साथ होगी, और जब तुम अच्छा प्रदर्शन नहीं करोगे, तो वे तुम्हें गालियां देंगे'. ट्रोलिंग बहुत बुरी चीज है. जब तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे, तो प्रशंसक और पूरी दुनिया तुम्हारे साथ होगी और कहेगी, 'सिराज जैसा कोई गेंदबाज नहीं है'.
"अगले मैच में, अगर तुम अच्छा प्रदर्शन नहीं करोगे, तो वे कहेंगे, 'जाओ और अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ' - इसका क्या मतलब है? तुम एक मैच में हीरो हो और दूसरे में जीरो (मुस्कुराते हुए). लोग इतनी जल्दी बदल जाते हैं. मैंने तय किया कि मुझे बाहरी राय और मान्यता की जरूरत नहीं है. मेरे साथी और परिवार मेरे बारे में क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण है. वे लोग मेरे लिए मायने रखते हैं. मुझे परवाह नहीं है कि दूसरे क्या सोचते हैं."
ये भी पढ़ें: प्रभसिमरन सिंह के तूफानी शतक की बदौलत, इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराया, 2-1 से अपने नाम की श्रृंखला