/newsnation/media/media_files/2025/10/06/harshit-rana-2025-10-06-11-27-19.jpg)
भारतीय टीम में चुने जाने के बाद हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन, इंडिया ए के लिए चटका दिए इतने विकेट Photograph: (X)
Harshit Rana: हर्षित राणा पिछले कुछ समय से काफी चर्चाओं में हैं. भारतीय सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए उनका टीम में चयन किया. हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी डिबेट हो रही है. फैंस समेत कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि गौतम गंभीर का खास होने की वजह से उन्हें मौका मिला.
तमाम आलोचनाओं के बीच राइट आर्म पेसर ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीसरे अनऑफिशियल वनडे में कमाल की गेंदबाजी की. जिसकी बदौलत इंडिया ए जीत दर्ज करने में कामयाब रही.
हर्षित राणा ने की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बीते 5 अक्टूबर को इंडिया तीसरा अनऑफिशियल वनडे खेलने उतरी. कानपुर में आयोजित मुकाबले के दौरान हर्षित राणा ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. 23 वर्षीय पेसर ने तीन विकेट हासिल किए.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 9.1 ओवर गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने 61 रन खर्चे. वहीं 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसमें हैरी डिक्सन, लाचलान हियर्ने, तनवीर सांघा के विकेट शामिल रहे. इस दौरान राणा की इकोनॉमी 6.65 की रही. भारतीय खिलाड़ी ने अपने स्पेल के दौरान दो वाइड व एक नो बॉल डाली.
ये भी पढ़ें: प्रभसिमरन सिंह के तूफानी शतक की बदौलत, इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराया, 2-1 से अपने नाम की श्रृंखला
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिखेरेंगे चमक
टीम इंडिया जल्द ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी. ये दोनों टीमें तीन वनडे व पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी. आगामी श्रृंखला के लिए बीसीसीआई ने बीते दिन स्क्वॉड का ऐलान किया. हर्षित राणा का नाम दोनों वनडे और टी20 टीमों में है. व्हाइट बॉल फॉर्मैट में 23 वर्षीय क्रिकेटर के पास अब तक 5 वनडे व 3 टी20 मुकाबलों का अनुभव है. वनडे में उनके नाम 10 विकेट दर्ज है. वहीं टी20 में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं.
इंडिया ए ने अपने नाम की सीरीज
श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इंडिया ए ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को वह दो विकेटों से जीतने में कामयाब रही. ओपनर प्रभसिमरन सिंह के बल्ले से 68 गेंदों पर 102 रनों की लाजवाब पारी निकली.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने तीसरे टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेटों से रौंदा, तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा