प्रभसिमरन सिंह के तूफानी शतक की बदौलत, इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराया, 2-1 से अपने नाम की श्रृंखला

India A vs Australia A: इंडिया ने प्रभसिमरन सिंह के तूफानी शतक की बदौलत तीसरे अनऑफिशियल वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए को दो विकेटों से पराजित कर दिया.

India A vs Australia A: इंडिया ने प्रभसिमरन सिंह के तूफानी शतक की बदौलत तीसरे अनऑफिशियल वनडे में ऑस्ट्रेलिया ए को दो विकेटों से पराजित कर दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Prabhsimrans stormy century helped India A beat Australia A and win the series by 2-1

प्रभसिमरन सिंह के तूफानी शतक की बदौलत, इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराया, 2-1 से अपने नाम की श्रृंखला Photograph: (X)

India A vs Australia A: तीन अनाधिकारिक एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के तहत इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच बीते 5 अक्टूबर को तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया. कानपुर में आयोजित इस मैच को इंडिया ए ने 46 ओवर में ही 8 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया.

Advertisment

पहले खेलकर कंगारुओं ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम मेहमान टीम को धूल चटाने में कामयाब हो गई. 

इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को हराया

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए टॉस हार गई. उन्हें पहले गेंदबाजी करनी पड़ी. पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.1 ओवर में 316 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान जैक एडवर्ड्स ने 89, लियम स्कॉट ने 73 व कूपर कोनोली ने 64 रनों की शानदार पारियां खेलीं. इंडिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. 

317 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत धमाकेदार रही. ओपनर प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 11.2 ओवर में ताबड़तोड़ 83 रन जोड़े. अभिषेक 22 रन बनाकर आउट हुए. वहीं प्रभसिमरन ने 68 बॉल पर 8 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 102 रन ठोके. कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग ने 62-62 रनों का योगदान दिया. इंडिया ए ने 4 ओवर पहले मैच समाप्त कर दिया.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने तीसरे टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेटों से रौंदा, तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

टेस्ट के बाद वनडे श्रृंखला पर कब्जा

भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया ए दो अनऑफिशियल टेस्ट के बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला भी हार गई. वहीं इंडिया ए ने पहले टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया. वहीं एकदिवसीय सीरीज में भी वह 2-1 से विजयी बनी. रियान पराग ने तीन मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 187 रन ठोके.

जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए. वहीं अंतिम मैच में सेंचुरी लगाने वाले प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. श्रेयस अय्यर ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी काफी प्रभावित किया. जिन्होंने 3 पारियों में 180 रन जड़े. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई आंख, फिर हरमनप्रीत कौर ने जो किया, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

riyan parag shreyas-iyer prabhsimran singh Australia A India A india a vs australia a India A vs Australia A 3rd ODI
Advertisment