/newsnation/media/media_files/2025/10/06/icc-womens-odi-world-cup-2025-2025-10-06-14-45-44.jpg)
ICC Womens ODI World Cup 2025 Photograph: (social media)
ICC Women's ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 रोमांचक अंदाज में आगे बढ रहा है. टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है. रविवार को पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम को बड़ा फायदा हुआ है और वह प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है.
टेबल टॉपर बना भारत
टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. महिला टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. इस तरह 4 अंकों के साथ भारतीय महिला टीम अंक तालिका में टॉप पर है.
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नाम आता है, जिसके 3 अंक हैं. इसमें उसने 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच जीता है और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इंग्लैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के पास भी 2-2 अंक हैं और ये टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद है.
पाकिस्तान नहीं खोल पाई है जीता का खाता
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 2 मैच खेले हैं, लेकिन वह एक भी मैच नहीं जीत सकी है. पिछले मैच में भारत के हाथों मिली हार के साथ ही ये टीम अंक तालिका में 6वें नंबर पर पहुंची है. वहीं, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम भी अब तक एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई हैं. हालांकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि उन दोनों ही टीमों ने अब तक सिर्फ 1-1 मैच ही खेले हैं.
भारत किसके खिलाफ खेलेगा अगला मैच?
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना अगला मैच 9 अक्टूबर को खेलने मैदान पर उतरेगी. ये मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और सामने होगी साउथ अफ्रीका की टीम. आपको बता दें, ये टूर्नामेंट राउंड रॉबिन में खेला जा रहा है, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी.
ये भी पढ़ें: ICC Women's ODI World Cup: भारतीय महिला टीम कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच?
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में चुने जाने के बाद हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन, इंडिया ए के लिए चटका दिए इतने विकेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us