IND vs WI: रवींद्र जडेजा सिर्फ इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ चौथे ऑलराउंडर

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बड़ा कीर्तिमान रच सकते हैं.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बड़ा कीर्तिमान रच सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Photograph: (Social Media)

Ravindra Jadeja: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था. इस मैच में केएल राहुल और ध्रुव जुरेल के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 104 रनों की पारी खेली. इतना ही नहीं गेंद से भी दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए थे. 

Advertisment

इस शतक के साथ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट के साथ-साथ 6 या उससे अधिक शतक लगाए हैं. जडेजा से पहले ये कारनामा  इंग्लैंड के इयान बॉथम, भारत के कपिल देव और रवि अश्विन, पाकिस्तान के इमरान खान और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) कर चुके हैं.

जडेजा के पास कपिल देव के क्लाब में शामिल होने का मौका

अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में रवींद्र जडेजा के पास एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा. इसके लिए जडेजा को सिर्फ 10 रनों की जरूरत है. जडेजा 10 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड अभी सिर्फ इयान बॉथम, कपिल देव और डेनियल विटोरी के नाम है.

रवींद्र जडेजा का टेस्ट रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा की टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 86 मैचों की 129 पारियों में कुल 3990 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है. जडेजा ने 38.73 की औसत बल्लेबाजी की है. वहीं जडेजा ने टेस्ट में 334 विकेट अपने नाम किए हैं. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जडेजा ने 4000 रन पूरे कर लेते हैं तो वो भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, यहां जानिए किस नंबर पर कौन सी टीम

यह भी पढ़ें:  'लड़कियां खाना अच्छा बनाती हैं, पाकिस्तान वीमेंस टीम की हार के बाद शाहिद अफरीदी का बयान हो रहा है वायरल

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja test records Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment