/newsnation/media/media_files/2025/10/06/shahid-afridi-2025-10-06-14-32-04.jpg)
'लड़कियां खाना अच्छा बनाती हैं, पाकिस्तान वीमेंस टीम की हार के बाद शाहिद अफरीदी का बयान हो रहा है वायरल Photograph: (X)
Shahid Afridi: आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में पाकिस्तान वूमेन बीते 5 अक्टूबर को इंडिया के खिलाफ खेलने उतरी. इस मैच में उन्हें करारी शिकस्त मिली. भारतीय वीमेंस टीम ने 88 रनों से फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम को हराकर करारा झटका दिया. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने महिला क्रिकेटरों के खेलने पर विवादिन बयान दिया.
पाकिस्तान वूमेन को मिली हार
कोलंबो में बीते रविवार को पाकिस्तान वूमेन और इंडिया वूमेन वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का मैच खेलने उतरी. जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इंडिया ने पहले खेलते हुए 247 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पाकिस्तान अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. सात ओवर पहले ही 159 रनों के स्कोर पर वह ढेर हो गई. कप्तान फातिमा सना समेत टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके.
ये भी पढ़ें: 'जाओ अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ', सिराज ने बताया एमएस धोनी की कौन सी बात ने बदल दी उनकी जिंदगी
शाहिद अफरीदी का बयान वायरल
पाकिस्तान वीमेंस क्रिकेट टीम की हार के बाद शाहिद अफरीदी का एक पुराना इंटरव्यू जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उनसे इंटरव्यू लेने वाला पूछता है, "शाहिद अफरीदी का क्या मानना है हमारी लड़कियों को क्रिकेट में आगे आना चाहिए"? इसके जवाब में पाकिस्तान मेंस टीम के पूर्व कैप्टन कहते हैं, "देखिए हमारी लड़कियों के हाथों में मजा बहुत है. वो खाना बहुत अच्छा बनाती हैं".
लगातार दूसरा मुकाबला गंवाया
आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान ने लगातार दूसरा मुकाबला गंवा दिया. पहले मैच में उन्हें बांग्लादेश के हाथों पराजित होना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच में वह इंडिया वूमेन को हराने में नाकाम रही. उनके लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर काफी मुश्किल होगा.
यहां देख सकते हैं वीडियो
According to misogynist #ShahidAfridi Pak Women r good cooks & they should stick to the kitchen.They are not supposed to play cricket.This is the mindset of a player who has travelled the world & has seen women doing wonders across sectors.Such a cheap mentality 🤮🤮🤮 #INDWvPAKWpic.twitter.com/OZch09k9ZD
— Cover Drive (@day6596) October 6, 2025
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम में चुने जाने के बाद हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन, इंडिया ए के लिए चटका दिए इतने विकेट