IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया-भारत वनडे सीरीज को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, दिग्गज ने बताया 2-1 से जीतेगी ये टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. मगर, इससे पहले ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच ने भविष्यवाणी कर दी है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. मगर, इससे पहले ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच ने भविष्यवाणी कर दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Aaron finch predict australia won odi series with 2-1 ind vs aus

Aaron finch predict australia won odi series with 2-1 ind vs aus Photograph: (social media)

IND vs AUS: 19 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. मगर, सीरीज शुरू होने से कई दिन पहले ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि ये सीरीज कौन सी टीम जीतने वाली है?

Advertisment

विराट की वापसी से खुश हैं फिंच

इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना कितना पसंद है. ऐसे में अब स्क्वाड में विराट का नाम देखकर आरोन फिंच भी काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब रन बनाएंगे.

 फिंच ने आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'ये एक जबरदस्त सीरीज होगी. भारत के खिलाफ हमेशा ही अच्छी होती है और विराट का वापस आना, वो हमेशा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा करते ही हैं.'

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 50 ODI खेले हैं, जिसकी 48 पारियों में उन्होंने 54.47 के औसत और 93.69 की स्ट्राइक रेट से 2451 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 8 शतक और 15 अर्धशतक आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट 2 बार वनडे क्रिकेट में डक पर आउट हुए हैं.

आरोन फिंच ने वनडे सीरीज के लिए की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर आरोन फिंच ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतेगी. हालांकि, उन्होंने ये भी माना है कि ये जीत उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिलने वाली है.

पूर्व कंगारू ओपनर ने कहा, 'जब भी आप पेपर्स में देखेंगे तो ये हमेशा ही एक बेहतरीन टक्कर नजर आती हैस लेकिन मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से (सीरीज जीतेगी). हालांकि ये आसानी से तो नहीं होगा क्योंकि भारत एक मजबूत टीम है, ये एक कमाल की सीरीज होगी. शुभमन ने पहले ही T20 और टेस्ट क्रिकेट में दिखा दिया है कि वो एक अच्छे लीडर हैं. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि यहां भी कुछ अलग नहीं होगा.'

ये भी पढ़ें: 'ऐसा होता तो नहीं खेलते',सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होने पर दिया बयान

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा देंगे फैंस की टेंशन

india vs australia ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment