Sunil Gavaskar On Rohit-Virat: 19 अक्टूबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का भी ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं, नतीजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं. अब इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित और विराट की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उपलब्धता को लेकर बयान दिया है, जो चर्चा में बना हुआ है.
सुनील गावस्कर ने दिया बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि यदि भारत को जिम्बाब्वे या वेस्टइंडीज के साथ खेलना होता, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली उपलब्ध नहीं होते. मगर, चूंकि ये एक बड़ी सीरीज है ऑस्ट्रेलिया से मैच होने हैं, इसलिए वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं.
गावस्कर ने दोनों दिग्गजों की उपलब्धता पर बात करते हुए कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि अगर यह जिम्बाब्वे या वेस्ट इंडीज का दौरा होता, तो दोनों उपलब्ध नहीं होते. लेकिन क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया में है और भारत वर्ल्ड कप FINAL में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, शायद यही वजह है कि दोनों ने फैसला किया है, मैं इस सीरीज के लिए उपलब्ध रहना चाहता हूं.'
वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर है संदेह
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट-टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और दोनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. ऐसे में अब गावस्कर का मानना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा, तो रोहित और कोहली के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना मुश्किल हो जाएगा. यदि उन्हें मेगा इवेंट में खेलना है, तो यकीनन डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा.
गावस्कर ने आगे कहा कि, 'जब तक ये दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते, तब तक इस अनुभवी जोड़ी के लिए टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम में चयन की दौड़ में बने रहना मुश्किल होगा. अगरकर ने खुद कहा कि टीमों द्वारा हर साल खेले जाने वाले वनडे मैचों की संख्या कम हो गई है और हर खिलाड़ी को जब भी मौका मिले, घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी है.'
ये भी पढ़ें: ICC Women's ODI World Cup: भारतीय महिला टीम कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच?
ये भी पढ़ें: IND vs WI: रवींद्र जडेजा सिर्फ इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ चौथे ऑलराउंडर
'ऐसा होता तो नहीं खेलते',सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होने पर दिया बयान
Sunil Gavaskar On Rohit-Virat: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. आइए जानते हैं दिग्गज ने क्या-क्या कहा...
Sunil Gavaskar On Rohit-Virat: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान दिया है. आइए जानते हैं दिग्गज ने क्या-क्या कहा...
Sunil Gavaskar comment on Rohit sharma and virat kohli availability for australia tour Photograph: (social media)
Sunil Gavaskar On Rohit-Virat: 19 अक्टूबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने वाला है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का भी ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे टीम का हिस्सा हैं, नतीजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं. अब इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रोहित और विराट की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उपलब्धता को लेकर बयान दिया है, जो चर्चा में बना हुआ है.
सुनील गावस्कर ने दिया बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि यदि भारत को जिम्बाब्वे या वेस्टइंडीज के साथ खेलना होता, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली उपलब्ध नहीं होते. मगर, चूंकि ये एक बड़ी सीरीज है ऑस्ट्रेलिया से मैच होने हैं, इसलिए वह खेलने के लिए उपलब्ध हैं.
गावस्कर ने दोनों दिग्गजों की उपलब्धता पर बात करते हुए कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि अगर यह जिम्बाब्वे या वेस्ट इंडीज का दौरा होता, तो दोनों उपलब्ध नहीं होते. लेकिन क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया में है और भारत वर्ल्ड कप FINAL में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था, शायद यही वजह है कि दोनों ने फैसला किया है, मैं इस सीरीज के लिए उपलब्ध रहना चाहता हूं.'
वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर है संदेह
रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट-टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और दोनों सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते हैं. ऐसे में अब गावस्कर का मानना है कि यदि ऐसा ही चलता रहा, तो रोहित और कोहली के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना मुश्किल हो जाएगा. यदि उन्हें मेगा इवेंट में खेलना है, तो यकीनन डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा.
गावस्कर ने आगे कहा कि, 'जब तक ये दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते, तब तक इस अनुभवी जोड़ी के लिए टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम में चयन की दौड़ में बने रहना मुश्किल होगा. अगरकर ने खुद कहा कि टीमों द्वारा हर साल खेले जाने वाले वनडे मैचों की संख्या कम हो गई है और हर खिलाड़ी को जब भी मौका मिले, घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी है.'
ये भी पढ़ें: ICC Women's ODI World Cup: भारतीय महिला टीम कब और किस टीम के खिलाफ खेलेगी अपना अगला मैच?
ये भी पढ़ें: IND vs WI: रवींद्र जडेजा सिर्फ इतने रन बनाते ही रच देंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के सिर्फ चौथे ऑलराउंडर