IND vs WI: कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच? यहां देखें सभी डिटेल्स

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अब भारत की नजर क्लीन स्वीप पर होगी.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाना है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अब भारत की नजर क्लीन स्वीप पर होगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs WI 2nd Test

IND vs WI 2nd Test Photograph: (Social Media)

IND vs WI 2nd Test Match Date and Venue: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया था. केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने शतक लगाया था. जडेजा ने पहली पारी में शतक और वेस्टइंडीज के दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब चलिए जानते हैं कि दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा. 

Advertisment

कब और कहां खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज का दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच की शुरुआत भी सुबर 9:30 बजे से होगी. वहीं 9 बजे मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आएंगे. 

क्लीन स्वीप पर होगी टीम इंडिया की नजर

टीम इंडिया पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया है. अब भारतीय टीम की नजर दूसरा टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने पर होगी. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप का हिस्सा है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर WTC के प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी. ऐसे में फिर से केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों से टीम और भारतीय फैंस को अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद होगी. 

दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारतीय टीम का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव.

वेस्टइंडीज का स्क्वाड : रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, जॉन कैंपबेल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, एलिक अथानाज, केवलन एंडरसन, टेगेनारिन चंद्रपॉल, टेविन इमलाच और खैरी पियरे.

यह भी पढ़ें:  Tazmin Brits: ताजमिन ब्रिट्स ने ध्वस्त किया स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  NZ vs SA: मारिजाने कैप ने रच दिया इतिहास, ODI क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनीं साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  KL Rahul: केएल राहुल के बना कीर्तिमान बनाने का मौका, IND vs WI दूसरे टेस्ट में बनाने होंगे बस इतने रन

kl-rahul IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment