/newsnation/media/media_files/2025/10/06/tazmin-brits-2025-10-06-21-55-50.jpg)
Tazmin Brits Photograph: (Social Media)
Tazmin Brits: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 7वें मैच में शानदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाईं. उन्होंने 89 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेलीं. यह 2025 में ताजमिन ब्रिट्स का 5वां वनडे शतक है. इसी के साथ ताजमिन ब्रिट्स एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया है.
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इस साल अब तक वनडे क्रिकेट में 4 शतक लगा चुकी हैं. वहीं उन्होंने पिछले साल 2024 में भी वनडे क्रिकेट में 4 शतक लगाए थे, लेकिन अब ताजमिन ब्रिट्स ने इस साल 5 शतक लगाकर स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा. पिछले 5 मैचों में ताजमिन ब्रिट्स का ये चौथा शतक है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितनी शानदार फॉर्म में हैं.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी:
5 शतक- ताजमिन ब्रिट्स (2025)
4 शतक - स्मृति मंधाना (2024)
4 शतक - स्मृति मंधाना (2025)
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनीं ताजमिन ब्रिट्स
इसके अलावा ताजमिन ब्रिट्स ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह महिला वनडे क्रिकेट में पारियों के आधार पर सबसे तेज 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गईं हैं. उन्होंने सिर्फ 41 वनडे पारियों में अपना 7वां शतक लगाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज मेग लैनिंग के नाम था. उन्होंने 44 वनडे पारियों में 7 शतक लगाया था. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टैमी ब्यूमोंट का नाम है, जिन्होंने 62 पारियों में 7 सेंचुरी लगाए थे. वहीं भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 84 पारियों मे ये कारनामा किया था.
महिला वनडे में सबसे कम पारियों में सात शतक
41 पारी: तैजमिन ब्रिट्स - 7 शतक
44 पारी : मेग लैनिंग - 7 शतक
62 पारी: टैमी ब्यूमोंट - 7 शतक
81 पारी: सूजी बेट्स - 7 शतक
83 पारी : करेन रोल्टन/हेली मैथ्यूज - 7 शतक
84 पारी: स्मृति मंधाना - 7 शतक
यह भी पढ़ें: NZ vs SA: मारिजाने कैप ने रच दिया इतिहास, ODI क्रिकेट में ऐसा करने वाली बनीं साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल के बना कीर्तिमान बनाने का मौका, IND vs WI दूसरे टेस्ट में बनाने होंगे बस इतने रन