KL Rahul: केएल राहुल के बना कीर्तिमान बनाने का मौका, IND vs WI दूसरे टेस्ट में बनाने होंगे बस इतने रन

KL Rahul: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा.

KL Rahul: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में केएल राहुल के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
KL Rahul

KL Rahul Photograph: (Social Media)

KL Rahul: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में टीम इंडिया ने पारी और 140 रनों से जीत दर्ज किया था. अब दूसरा मैच जीतकर भारत की नजर क्लीन स्विप करने पर होगी. पहले मैच में केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया था. अब दूसरे मैच में राहुल की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी. 

Advertisment

केएल राहुल टेस्ट में पूरे करेंगे 4000 रन

केएल राहुल (KL Rahul) वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. राहुल 111 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 हजार रन पूरे कर लेंगे. इसी के साथ वो मुरली विजय को टेस्ट रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. मुरली विजय ने 61 टेस्ट मैचों में कुल 3982 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक लगा चुके हैं केएल राहुल

केएल राहुल ने साल 2014 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. वो अब तक 64 टेस्ट मैचों में कुल 3889 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल का टेस्ट में हाईस्कोर 199 रन रहा है. केएल राहुल अब भारतीय टीम के टेस्ट में अहम कड़ी हैं. ओपनिंग करते हुए राहुल दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

क्लीन स्वीप पर होगी टीम इंडिया की नजर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के अलावा ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने भी शतक लगाया था. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी इन खिलाड़ियों से टीम और फैंस को उम्मीद होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप का हिस्सा है. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. ऐसे में टीम इंडिया ती नजर क्लीन स्वीप पर होगी.

यह भी पढ़ें:  'ऐसा होता तो नहीं खेलते',सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होने पर दिया बयान

यह भी पढ़ें:   IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच में गुस्सा दिखाकर फंसी पाकिस्तानी प्लेयर, ICC ने सुना दी सजा

यह भी पढ़ें:   IND vs AUS: रोहित या विराट, ODI में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसका रिकॉर्ड है ज्यादा अच्छा?

kl-rahul KL Rahul test Records Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment