/newsnation/media/media_files/2025/10/06/marizanne-kapp-2025-10-06-20-28-44.jpg)
Marizanne Kapp Photograph: (Social Media)
NZ W vs SA W: साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Womens ODI World Cup 2025) में इतिहास रच दिया है. उन्होंने अपने देश की दिग्गज क्रिकेटर मिग्नोन डु प्रीज को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल मारिजाने कैप साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ये कारनामा किया है.
मारिजाने कैप ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मारिजाने कैप अपने करियर का 155वां वनडे मुकाबला खेल रही है. इसी के साथ मारिजाने कैप अब महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 7वें सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं. इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान मिताली राज है. मिताली ने 232 वनडे मैच खेले हैं. मारिजाने कैप साउथ अफ्रीका के एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. उन्होंने टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से काफी योगदान दिया है.
ODI में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर
- मिताली राज (भारत) – 232 मैच
- झूलन गोस्वामी (भारत) – 204 मैच
- शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) – 191 मैच
- सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 173 मैच
- स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 170 मैच
- एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया) – 159 मैच
- मरिजाने कैप (साउथ अफ्रीका) – 155 मैच
- सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) – 154 मैच
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दिया 232 रनों का लक्ष्य
इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 47.5 ओवरों में 231 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली. वहीं ब्रुक हालिडे ने 45 रन और जॉर्जिया प्लिमर ने 31 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको मलाबा 4 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: 'हमने इसे जीता है, और एक न एक दिन' ट्रॉफी विवाद पर आया हरभजन सिंह का बयान, नकवी पर भड़के
यह भी पढ़ें: 'ऐसा होता तो नहीं खेलते',सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होने पर दिया बयान
यह भी पढ़ें: KL Rahul: केएल राहुल के बना कीर्तिमान बनाने का मौका, IND vs WI दूसरे टेस्ट में बनाने होंगे बस इतने रन