' हमने इसे जीता है, और एक न एक दिन' ट्रॉफी विवाद पर आया हरभजन सिंह का बयान, नकवी पर भड़के

Harbhajan Singh on Trophy Dispute: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्रॉफी विवाद पर बयान दिया है. उनका कहना है कि ट्रॉफी तो हमारे पास ही वापस आएगी.

Harbhajan Singh on Trophy Dispute: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्रॉफी विवाद पर बयान दिया है. उनका कहना है कि ट्रॉफी तो हमारे पास ही वापस आएगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Harbhajan Singh react on trophy dispute after asia cup 2025

Harbhajan Singh react on trophy dispute after asia cup 2025 Photograph: (social media)

Harbhajan Singh: एशिया कप 2025 के खत्म होने के बाद से ही 'ट्रॉफी विवाद' जारी है. भारत ने जब मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, तब नकवी ट्रॉफी और मेडल्स को अपने साथ ही ले गए. इसके बाद से ही इस मुद्दे पर लगातार दिग्गज क्रिकेटर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इस कड़ी में हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है. उनका मानना है कि नकवी को ट्रॉफी तो देनी ही पड़ेगी.

Advertisment

क्या बोले हरभजन सिंह?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अब ट्रॉफी विवाद पर प्रतिक्रिया दी है और मोहसिन नकवी की जमकर आलोचना की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि नकवी इतने बड़े नहीं है कि वह भारत को ट्रॉफी न दें.

हरभजन सिंह ने कहा, 'एशिया कप के दौरान बहुत कुछ हुआ. हाथ मिलाने वाली घटना से पहले मैच को लेकर सवाल था. भारत ने टूर्नामेंट जीता, और यही उनकी सबसे बड़ी ट्रॉफी है. मुझे नहीं लगता कि नकवी या कोई और इतना बड़ा है कि यह तय कर सके कि ट्रॉफी दी जानी चाहिए या नहीं. आज नहीं तो कल ट्रॉफी दी जाएगी, तो उसे अलग रखने का क्या मतलब है? हमने इसे जीता है, और एक न एक दिन ट्रॉफी हमारे पास आएगी.'

चर्चा में है नकवी का पोस्ट

आशीष शेलार और राजीव शुक्ला ने एसीसी की एजीएम में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व किया था जहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को ट्रॉफी नहीं देने पर कड़ी आपत्ति जताई थी. तब रिपोर्ट्स के हवाले से ये खबर सामने आई थी कि नकवी ने अपनी हरकत के लिए बीसीसीआई से माफी मांगी. इस मामले पर नकवी चुप नहीं रहे और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से माफी नहीं मांगी है.

नकवी ने लिखा, 'एसीसी अध्यक्ष के तौर पर मैं उसी दिन ट्रॉफी सौंपने को तैयार था और अब भी तैयार हूं. अगर वे सच में इसे चाहते हैं तो एसीसी कार्यालय आने के लिए उनका स्वागत है और वे इसे मेरे से ले सकते हैं. मैं यह साफ कर देना चाहता हूं. मैंने कुछ गलत नहीं किया और मैंने बीसीसीआई से कभी माफी नहीं मांगी और ना ही कभी मांगूंगा.'

ये भी पढ़ें: 'ऐसा होता तो नहीं खेलते',सुनील गावस्कर ने विराट-रोहित के ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उपलब्ध होने पर दिया बयान

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा देंगे फैंस की टेंशन

harbhajan singh cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment