प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के लिए आई बुरी खबर, IPL 2026 से पहले इस दिग्गज ने छोड़ा साथ

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ा झटका लग चुका है. क्योंकि फ्रेंचाईजी के कोचिंग स्टाफ के दिग्गज ने टीम से रास्ते अलग कर लिए हैं.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ा झटका लग चुका है. क्योंकि फ्रेंचाईजी के कोचिंग स्टाफ के दिग्गज ने टीम से रास्ते अलग कर लिए हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
पंजाब किंग्स से अलग हुआ ये दिग्गज

पंजाब किंग्स से अलग हुआ ये दिग्गज Photograph: (Source - Google/Internet)

IPL 2026 Punjab Kings: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने 11 साल बाद लीग के फाइनल में कदम रखा. आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस बार किंग्स के खेलने के तरीके ने बता दिया कि अब वो आगामी सीजन में ट्रॉफी के सबसे बड़े दावेदार के रूप में उतरने वाले हैं. लेकिन इससे पहले फ्रेंचाईजी को बड़ा झटका लग चुका है. 

Advertisment

पंजाब किंग्स से अलग हुआ ये दिग्गज 

दरअसल, पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने फ्रेंचाईजी से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. रिकी पोंटिंग के कोचिंग स्टाफ का अहम हिस्सा माने जाने वाले सुनील का अचानक टीम का साथ छोड़ना एक बड़ा झटका माना जा सकता है. खबरों की माने तो उन्होंने बेंगलुरू में अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए यह अहम फैसला लिया है. 55 वर्षीय सुनील जोशी आईपीएल 2025 में रिकी पोंटिंग के ऑफर दिए जाने पर पंजाब किंग्स में शामिल हुए थे. 

BCCI के साथ कर सकते हैं काम 

जानकारी के अनुसार सुनील जोशी अपने परिवार को समय देने के साथ ही बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में काम कर सकते हैं. हालांकि उनकी भूमिका को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. जोशी ने 5 अक्टूबर को फ्रेंचाईजी को आधिकारिक रूप से अपना फैसला बता दिया है. बता दें कि आईपीएल 2020 से लेकर 2022 तक वह पंजाब फ्रेंचाईजी के साथ थे फिर जब रिकी पोंटिंग हेडकोच बने तो दोबारा शामिल किया गया. 

15 टेस्ट खेल चुके हैं सुनील जोशी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि सुनील जोशी भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 41 और 69 विकेट भी हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का भी प्रतिनिधित्व किया है, 4 मैचों में उन्होंने 1 विकेट लिया और 6 रन बनाए थे. पहले सीजन के बाद उन्होंने दोबारा भारतीय लीग में हिस्सा नहीं लिया. 

यह भी पढ़ें - "वो अपने फैसले थोप सकते थे", रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई ODI कप्तानी, वजह आई सामने

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है शुभमन गिल का वनडे रिकॉर्ड? आंकड़े बढ़ा देंगे फैंस की टेंशन

यह भी पढ़ें - IND vs WI: कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच? यहां देखें सभी डिटेल्स

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi IPL 2025 Shreyas iyer captaincy shreyas-iyer punjab-kings IPL 2026
Advertisment