/newsnation/media/media_files/2025/10/07/shubman-gill-yashasvi-jaiswal-2025-10-07-10-20-54.jpg)
"मैं भी बनना चाहता हूं कप्तान", शुभमन गिल के कप्तान बनते ही यशस्वी जायसवाल ने दिया बयान Photograph: (Source - Google/Internet)
Yashasvi Jaiswal Statement: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. पहली बार शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए देखा जाएगा. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के उपकप्तान भी थे. ऐसे में संभावना पहले से ही थी कि गिल को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. इसी बीच टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी भविष्य में कप्तान बनने की इच्छा जाहिर कर दी है.
यशस्वी जायसवाल बनना चाहते हैं कप्तान
बाएं हाथ के युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान बातचीत में कहा कि वह अभी फिटनेस पर मेहनत कर रहे हैं ताकि हर दिन वह खुद को पहले से बेहतर रख सके. इसके साथ ही यशस्वी ने भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बनने की इच्छा भी जाहिर की है. उन्होंने कहा,
"मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं, मैं अपनी बॉडी को लेकर काफी कुछ सीख रहा हूं. समय के साथ मुझे और फिट होना है और स्किल्स पर काम करना है. मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाना चाहता हूं, ताकि भविष्य में लीडर बन सकूं. मेरा सपना कप्तान बनना है."
जायसवाल से कप्तानी अभी दूर
यशस्वी जायसवाल ने कप्तान बनने की इच्छा तो जाहिर कर दी है लेकिन निकट भविष्य में उनको टीम इंडिया की कप्तानी मिलना मुश्किल नजर आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देख रहा है.
वनडे और टेस्ट में उन्हें यह जिम्मेदारी दी भी जा चुकी है. टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान है, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद गिल को इस फॉर्मेट की कप्तानी भी जा सकती है. ऐसे में यशस्वी को कप्तान बनने के लिए आईपीएल या घरेलू टीम में लीडर बनकर खुद को साबित करना होगा.
यशस्वी का इंटरनेशनल करियर
बात की जाए यशस्वी जायसवाल के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है. वनडे में उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे. टी20 में उन्होंने 23 तो टेस्ट में 25 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 723 और 2245 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें - इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीम, जानिए किस नंबर पर है भारत
यह भी पढ़ें - करुण नायर की पुरानी टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को इस टूर्नामेंट में मिली कप्तानी
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: भारत के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मिचेल मार्श बने कप्तान