/newsnation/media/media_files/2025/10/07/top-5-teams-with-most-international-win-2025-10-07-09-45-07.jpg)
ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीम Photograph: (Source - Google/Internet)
बीते 1 दशक से द्विपक्षीय सीरीज जीतने में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे आगे हैं. घरेलू मैदान हो या विदेशी सरजमीं टीम इंडिया को हराना किसी भी अन्य टीम के लिए टेड़ी खीर साबित होता है. मौजूदा समय में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ कर कोई भी भारत को टक्कर नहीं दे सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं आज तक भारतीय टीम ने कितने इंटरनेशनल मैच खेले और जीते हैं? इस लेख में हम आपको इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमों के बारे में बताने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट जगत के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है, 6 बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने वाली यह टीम फिलहाल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने में भी टॉप पर है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दुनिया की इकलौती टीम है जिन्होंने 1000 से ज्यादा मैच जीते हैं. अब तक कंगारुयों ने 2107 मैच खेले हैं, जिसमें से 1158 में उन्हें जीत मिली है जबकि 676 हारे हैं.
इंग्लैंड - भारत
इंग्लैंड और भारत सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में बराबर आंकड़े पर है. इंग्लैंड ने अबतक 2117 मुकाबले खेलते हुए 921 में जीत हासिल की है. तो वहीं टीम इंडिया ने 1915 में से 921 मैच जीते हैं. अब भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ दिल्ली के मैदान पर है. अगर मेजबानों को इसमें जीत मिलती है तो वह इंग्लैंड से आगे निकल जाएंगे.
पाकिस्तान
अबतक 1 वनडे वर्ल्ड कप और 1 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर है. उन्होंने अबतक 1734 मैच खेले हैं, जिसमें से 831 में जीत दर्ज की है. 90 के दशक में सबसे खूंखार टीमों में से एक पाकिस्तान फिलहाल अपने सबसे दौर से गुजर रही है.
दक्षिण अफ्रीका
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीत कर आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में ये टीम 5वें स्थान पर आती है. उन्होंने अबतक 1373 मैच खेलते हुए 719 में जीत दर्ज की है. साल 1970 में अफ्रीकी टीम को आईसीसी द्वारा बैन किया गया था, फिर 21 साल बाद उनकी वापसी हुई.
यह भी पढ़ें - "वो अपने फैसले थोप सकते थे", रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई ODI कप्तानी, वजह आई सामने
यह भी पढ़ें - IND vs WI: कब और कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच? यहां देखें सभी डिटेल्स