करुण नायर की पुरानी टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को इस टूर्नामेंट में मिली कप्तानी

15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के नए सत्र का आगाज होने वाला है, करुण नायर राजकोट में सौराष्ट के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं अन्वय द्रविड़ वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कप्तानी करने वाले हैं.

15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के नए सत्र का आगाज होने वाला है, करुण नायर राजकोट में सौराष्ट के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं अन्वय द्रविड़ वीनू मांकड़ ट्रॉफी में कप्तानी करने वाले हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
करुण नायर की पुरानी टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को इस टूर्नामेंट में मिली कप्तानी

करुण नायर की पुरानी टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को इस टूर्नामेंट में मिली कप्तानी Photograph: (Source - Google/Internet)

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को मौजूदा भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. लेकिन अब उन्हें एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने वाला है. 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के नए सत्र का आगाज होने वाला है, करुण नायर राजकोट में सौराष्ट के खिलाफ मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बीते 2 सीजन से उन्होंने विदर्भ के साथ रणजी सीजन खेला था और आखिरी सत्र में रणजी चैंपियन भी बने. इसके अलावा राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को भी एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कप्तानी मिली है. 

Advertisment

करुण नायर की कर्नाटक में वापसी 

करुण नायर ने अपने करियर की शुरुआत कर्नाटक के लिए खेलकर ही की थी. लेकिन बीते 2 सीजन से उन्हें विदर्भ के लिए खेलता हुआ देखा गया. जहां उनके प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ रणजी चैंपियन भी बनी. अब एक बार फिर नायर की अपनी पुरानी टीम में वापसी हुई है. ओपनर मयंक अग्रवाल कर्नाटक की कप्तानी करने वाले हैं, उनके अलावा कृतिका कृष्ण, शिखर शेट्टी और मोहसिन खान जैसे बड़े नाम भी कर्नाटक टीम में शामिल हैं.

अन्वय द्रविड़ करेंगे कप्तानी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हेडकोच राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम का कप्तान बनाया गया है. हाल ही में उन्होंने अंडर-16 विजय मर्चन्ट ट्रॉफी में 6 पारियों में 459 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी देखने को मिले. वहीं वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के पिछले सत्र में अन्वय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे इसीलिए उन्हें कप्तान बनाया गया. यह टूर्नामेंट 9 से 17 अक्टूबर तक खेला जाएगा. 

रणजी ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम: 

कर्नाटक टीम (रणजी ट्रॉफी): मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, विशक विजयकुमार, निकिन जोस, अभिनव मनोहर, कृतिक कृष्णा (विकेटकीपर), केवी अनीश, मोहसिन खान, शिखर शेट्टी, विद्वथ कावेरप्पा, अभिलाष शेट्टी, एम वेंकटेश.

कर्नाटक टीम (वीनू मांकड़): अन्वय द्रविड़ (कप्तान, विकेटकीपर),  वासव वेंकटेश, अक्षत प्रभाकर, सी वैभव, कुलदीप सिंह पुरोहित, रतन बीआर, वैभव शर्मा, केए तेजस, अथर्व मालविया, सनी कांची, रेहान मोहम्मद (विकेटकीपर), नितीश आर्य, आदर्श डी उर्स, एस मणिकांत (उप-कप्तान), प्रणीत शेट्टी.

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: भारत के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मिचेल मार्श बने कप्तान

यह भी पढ़ें - प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के लिए आई बुरी खबर, IPL 2026 से पहले इस दिग्गज ने छोड़ा साथ

यह भी पढ़ें - "वो अपने फैसले थोप सकते थे", रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई ODI कप्तानी, वजह आई सामने

Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi Karun Nair West Indies Karun Nair Dropped Karun Nair News Karun Nair Catch Karun Nair Karun Nair Batting
Advertisment