/newsnation/media/media_files/2025/10/07/ab-de-villiers-on-abhishek-sharma-2025-10-07-13-32-53.jpg)
AB De Villiers On Abhishek Sharma Photograph: (social media)
AB De Villiers On Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस वक्त चर्चा का विषय बने हुए हैं. उन्होंने एशिया कप में भारत को जीत दिलाने के लिए कई विस्फोटक पारियां खेलीं. मगर, अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां उनकी अग्निपरीक्षा होगी. अब एबी डिविलियर्स ने अभिषेक शर्मा को लेकर बयान दिया है और वह भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं.
एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?
भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखने के लिए एबी डिविलियर्स काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर अभिषेक को खेलते देखना काफी मजेदार होगा.
एबी ने अभिषेक को लेकर कहा, 'अभिषेक शर्मा बेहतरीन फॉर्म में हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि वह इस समय इस फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाज हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें वहां की परिस्थितियों में मजा आएगा क्योंकि वहां काफी उछाल है.'
डिविलियर्स ने आगे कहा, 'उन्हें ऑफ-साइड में हाथ खोलना, ब्लेड खोलना, पॉइंट से थर्ड मैन बाउंड्री तक कवर करना और वहां छक्के लगाना पसंद है. वह लेग साइड में क्लीयरेंस या ओपनिंग भी कर सकते हैं. यकीनन देखने लायक शानदार बल्लेबाज.'
एशिया कप में अभिषेक ने खूब बनाए थे रन
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. अभिषेक ने 7 मुकाबले खेले, जिसमें 44.86 के औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. अभिषेक ने एशिया कप 2025 में 32 चौके और 19 छक्के लगाए.
अब अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि वहां अभिषेक का बल्ला कितना चलता है और वह कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Harjas Singh Triple Century: 141 गेंद और 314 रन, ऑस्ट्रेलिया के 'सरदार' ने 50 ओवर के मैच में काटा बवाल
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को LIVE मैच में अचानक क्यों आया गुस्सा, वायरल वीडियो में देखें पूरा मामला