/newsnation/media/media_files/2025/10/07/harjas-singh-triple-century-2025-10-07-11-31-38.jpg)
141 गेंद और 314 रन, ऑस्ट्रेलिया के 'सरदार' ने 50 ओवर के मैच में काटा बवाल Photograph: (Source - Google/Internet)
Harjas Singh Triple Century: क्या आपने कभी सोचा है कि वनडे मैच में कोई खिलाड़ी 300 से ज्यादा रन बना देगा? ODI में सर्वाधिक निजी स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. लेकिन भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हरजस सिंह ने 50 ओवर के मैच में 314 रन की पारी खेलकर खलबली मचा दी है. 20 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 35 छक्के लगाए.
धीमी शुरुआत के बाद हाहाकार
अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ 55 रन की पारी खेलने वाले हरजस सिंह एक बार सुर्खियों में आ गए हैं. बीत शनिवार उन्होंने वेस्टर्न सब्बर्स की ओर से खेलते हुए सिडनी के खिलाफ 50 ओवर के मुकाबले में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया. शुरुआत में 33 गेंदों में फिफ्टी जड़ी, इसे एक संभली हुई शुरुआत माना जा रहा था. अर्धशतक के बाद हरजस धीमे हुए और 74 गेंदों में शतक जमाया. लेकिन फिर उसके बाद उनके बल्ले से जो तबाही मची, विरोधी टीम का हर गेंदबाज देखता रह गया.
141 गेंदों में 314 रन
हरजस सिंह ने अपनी इस ऐतिहासिक पारी में 141 गेंदों का सामना करते हुए 314 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 35 छक्के और 12 चौके लगाए. यानि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 258 रन तो छक्के-चौकों से ही बना डाले. सिर्फ 132 गेंदों में वह तिहरे शतक तक पहुंच चुके थे. पारी के आखिरी ओवर में भी तेज गति से रन बनाने की फिराक के चलते हरजस को अपना विकेट गंवाना पड़ा. लेकिन तब तक वह इतिहास रच चुके थे. उनकी इस तूफानी पारी के बूते वेस्टर्न सब्बर्स ने 483 रन का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब हुई.
क्या हरजस ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?
अगर आप समझ रहे हैं कि हरजस सिंह ने 314 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो ऐसा नहीं है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अभी भी पूर्व भारतीय कप्तान के ही नाम है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 33 चौके और 9 छक्के जड़कर 264 रन बनाए थे. हालांकि लिस्ट-ए में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर है. उनसे ऊपर नारायण जगदीशन है जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: भारत के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मिचेल मार्श बने कप्तान
यह भी पढ़ें - करुण नायर की पुरानी टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को इस टूर्नामेंट में मिली कप्तानी
यह भी पढ़ें - "वो अपने फैसले थोप सकते थे", रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई ODI कप्तानी, वजह आई सामने