/newsnation/media/media_files/2025/10/07/how-many-times-team-india-reach-finals-in-womens-odi-world-cup-2025-2025-10-07-19-13-54.jpg)
how many times team india reach finals in womens odi world cup 2025 Photograph: (Social media)
ICC ODI Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. भारत की मेजबानी में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, भारत की महिला टीम अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं उठा सकी है. मगर, क्या आपको मालूम है कि भारत ने कितनी बार और कब-कब फाइनल तक का सफर तय किया है.
कितनी बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम?
ये बात तो सभी जानते हैं कि भारतीय महिला टीम अब तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में एक भी बार चैंपियन नहीं बनी है. अब तक टूर्नामेंट के कुल 12 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसके 10 संस्करण में भारत की महिला टीम ने हिस्सा लिया है. इस दौरान भारतीय टीम ने 2 बार फाइनल तक का सफर तय किया है.
पहली बार भारत की महिला टीम ने 2005 में फाइनल का सफर तय किया था, जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. वहीं, दूसरी पारी 2017 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, जहां इंग्लैंड से हारकर वह ट्रॉफी जीतने से चूक गई.
5 बार लीग स्टेज से आगे ही नहीं बढ़ पाई भारतीय टीम
भारतीय महिला टीम ने आईसीसी वनडे महिला विश्व कप में 10 बार हिस्सा लिया, जिसमें 2 बार फाइनल तक का सफर तय किया, तो वहीं 2 बार टीम सेमीफाइनल तक पहुंची और 5 बार ग्रुप स्टेज से और 1 बार सुपर-6 से बाहर हुई. आपको बता दें, भारतीय महिला टीम 1997 और 2000 में सेमीफाइल तक पहुंचने में सफल हुई थी.
फिर 1978, 1982, 1993, 2013 में लीग स्टेज से ही टीम बाहर हो गई. 2009 में भारतीय टीम सुपर-6 से बाहर हुई थी. भारतीय महिला वनडे विश्व कप के कुल 10 संस्करण में भारतीय महिला टीम ने कुल 72 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 39 मैच जीते हैं और 31 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के बीच छिड़ी जंग, एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का ICC देगी ईनाम
ये भी पढ़ें: शुभमन और अभिषेक के बाद भारत को मिलने वाला है 2 और विस्फोटक बल्लेबाज, युवराज सिंह दे रहे हैं ट्रेनिंग