अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के बीच छिड़ी जंग, एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का ICC देगी ईनाम

Abhishek Sharma and Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का फल मिलने वाला है.

Abhishek Sharma and Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने का फल मिलने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Abhishek sharma and kuldeep yadav nominate for icc player of the month award september

Abhishek sharma and kuldeep yadav nominate for icc player of the month award september Photograph: (social media)

Abhishek Sharma and Kuldeep Yadav: सितंबर में खेले गए एशिया कप 2025 में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भारतीय ही रहे. जहां, अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, वहीं सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए. अब उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का रिवॉर्ड मिलने वाला है, जिसके लिए आईसीसी ने दोनों को ही नॉमिनेट किया है.

Advertisment

अभिषेक-कुलदीप को किया नॉमिनेट

एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव को आईसीसी ने सितंबर महीने के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है. आईसीसी ने इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के अलावा तीसरा नाम जिम्बाब्वे ब्रायन बेनेट का भी शामिल है, उनके लिए ​भी सितंबर का महीना काफी अच्छा गया था. अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाजी की थी.

अभिषेक का कैसा रहा प्रदर्शन 

अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस युवा बल्लेबाज ने 7 मैच खेले, जिसमें 44.86 के औसत और 200 की स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 32 चौके और 19 छक्के निकले. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 75 रनों का रहा. इस शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को एशिया कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता.

कुलदीप यादव का प्रदर्शन

लिस्ट में पहला नाम कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का ही है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. तंजीद हसन को आउट करने के साथ ही कुलदीप एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. वनडे और टी20 फॉर्मेट मिलाकर उन्होंने 31 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें: शुभमन और अभिषेक के बाद भारत को मिलने वाला है 2 और विस्फोटक बल्लेबाज, युवराज सिंह दे रहे हैं ट्रेनिंग

ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली के मैदान पर किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन? जहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment