/newsnation/media/media_files/2025/10/07/virat-kohli-2025-10-07-19-09-26.jpg)
Virat Kohli Photograph: (Social Media)
Virat Kohli Test Records: विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. कोहली टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. कोहली के पास टेस्ट में 10 हजार पूर पूरे करने का मौका था, लेकिन उन्होंने पहले ही पहले ही रिटायरमेंट ले ली. कोहली दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेले हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जो अब तक नहीं टूटा है.
विराट कोहली ने टेस्ट में खेली है अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे बड़ी पारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक टेस्ट में कुल 7 शतक लगे हैं, लेकिन कोहली ने यहां सबसे बड़ी पारी खेली है. विराट कोहली ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में दिल्ली के मैदान पर 243 रनों की पारी खेली थी. ये दिल्ली के मैदान पर खेली गई टेस्ट की सबसे बड़ी पारी है. इसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरी सबसे बड़ी पारी न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ ने साल 1955 में खेली थी. उन्होंने यहां 230 रन बनाए थे.
इन 7 खिलाड़ियों ने अरुण जेटली स्टेडियम में जड़ा है शतक
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टेस्ट की एक पारी में विराट कोहली के अलावा मंसूर अली खान पटौदी, विनोद कांबली, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और वीपीएस लक्ष्मण दोहरा शतक लगाए हैं. वहीं विदेशी बल्लेबाजों में सिर्फ बर्ट सटक्लिफ यहां दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-वेस्टइंडीज का मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पारी और 140 रनों से जीत हासिल किया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. पहले टेस्ट में केएल राहुल, धुव जुरेल और जडेजा ने शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी की शादी में पहुंचे थे PCB चीफ मोहसिन नकवी, ट्रॉफी विवाद के सवाल पर दिया ऐसा रिएक्शन
यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली के मैदान पर किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन? जहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच