पाकिस्तानी खिलाड़ी की शादी में पहुंचे थे PCB चीफ मोहसिन नकवी, ट्रॉफी विवाद के सवाल पर दिया ऐसा रिएक्शन

Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी अबरार अहमद की शादी में पहुंचे थे. जहां उनसे एशिया कप ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) को लेकर सवाल किया गया.

Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी अबरार अहमद की शादी में पहुंचे थे. जहां उनसे एशिया कप ट्रॉफी (Asia Cup Trophy) को लेकर सवाल किया गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohsin Naqvi

Mohsin Naqvi Photograph: (Social Media)

Mohsin Naqvi: पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद की कराची में शादी हुई. इस शादी समारोह में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी भी पहुंचे हुए थे. PCB चीफ एशिया कप 2025 के फाइनल से ही काफी चर्चाओं में बन हुए हैं, क्योंकि वो एशिया कप ट्रॉफी लेकर अपने साथ चले गए थे. वहीं अबरार की शादी में एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी लेने से मना नहीं किया था. इस दौरान एक और सवाल नकवी से पूछा गया, लेकिन वो बचते नजर आए.

Advertisment

अबरार अहमद के शादी में पहुंचे थे मोहसिन नकवी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल मैच 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार खिताब को अपने नाम किया. वहीं मोहसिन नकवी चाहते थे कि टीम इंडिया को ट्रॉफी वहीं दें, क्योंकि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं, लेकिन वो पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं.

इस वजह से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, जिसके बाद मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दी और उसे अपने साथ लेकर चले गए. 

एशिया कप ट्रॉफी पर जवाब देने से बचते नजर आए मोहसिन नकवी

मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) अबरार अहमद की शादी में पहुंचे. पाकिस्तानी स्पिनर की शादी में कई क्रिकेटर्स से भी पहुंचे थे. शादी से निकलते हुए एक पत्रकार ने नकवी से पूछा कि सूर्यकुमार यादव मना कर चुके हैं कि उन्होंने ट्रॉफी लेने से इनकार नहीं किया था. इसपर आप क्या कहना चाहेंगे. इस सवाल पर नकवी मुस्कुराते रहे. इसके बाद पूछा गया कि एशिया कप का भविष्य क्या होगा. इसपर मोहसिन नकवी सिर्फ हंसते रहे और बिना जवाब दिए चुपचाप वहां से निकल गए. बता दें कि मोहसिन ने अब तक भारत को ट्रॉफी सौंपी नहीं है. BCCI इसपर लीगल एक्शन की तैयारी कर रहा है. 

यह भी पढ़ें:  शुभमन और अभिषेक के बाद भारत को मिलने वाला है 2 और विस्फोटक बल्लेबाज, युवराज सिंह दे रहे हैं ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें:  ICC Test Rankings: ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-3 से बाहर भारत, जानिए कौन है नंबर-1 ?

IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi Asia Cup 2025 Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy
Advertisment