/newsnation/media/media_files/2025/10/07/icc-test-rankings-team-india-2025-10-07-14-19-54.jpg)
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-3 से बाहर भारत, जानिए कौन है नंबर-1 Photograph: (Source - Google/Internet)
ICC Test Rankings: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है. हाल ही में यह युवा टीम इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से बराबर करके आई है. वही अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीत चुकी है. हालांकि इसके बावजूद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया की हालत कुछ ठीक नहीं हुई है. कभी नंबर-1 पोजीशन पर काबिज रहने वाली भारतीय टीम अब टॉप-3 से भी बाहर हो चुकी है.
टॉप-3 से बाहर भारत
ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार टीम इंडिया 107 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर काबिज है. अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने से पहले ये रेटिंग पॉइंट्स और भी कम थे. जीत के बाद इजाफा जरूर हुआ लेकिन फिर भी भारत को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. अब अगर शुभमन गिल की टीम विंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत भी लेती है तो सिर्फ 1 अंक का फायदा होने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया नंबर-1
जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी हुई है. 30 मैचों में 124 अंक के साथ कंगारू टीम टॉप पर है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है. दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की विजेता है उनके नाम 115 रेटिंग पॉइंट्स हैं. जबकि इंग्लैंड के पास 112 अंक है. पाकिस्तान का हाल श्रीलंका से भी खराब है. श्रीलंका 88 रेटिंग पॉइंट्स पर है तो पाकिस्तान 78 पॉइंट्स पर है. ये दोनों टीमें क्रमश: 6वें और 7वें स्थान पर है.
क्या टीम इंडिया की रैंकिंग में होगी बढ़ोतरी?
अब सवाल खड़ा होता है कि भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत दोबारा हासिल कर पाएगी या नहीं? आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है जहां 3 वनडे और 5 टी20 खेलने हैं. ऐसे में टेस्ट रैंकिंग नहीं बढ़ पाएगी, लेकिन फिर नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट खेलने हैं. ये दौरा मुश्किल साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 में तनाव के बाद क्या अब नहीं होंगे भारत-पाकिस्तान मैच? BCCI अधिकारी ने दिया बयान
यह भी पढ़ें - एबी डिविलियर्स ने अभिषेक शर्मा को लेकर जो कहा, वो जीत लेगा भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल
यह भी पढ़ें - ICC Women World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका की जीत से खतरे में पाकिस्तान, भारत से भी छिन सकता है नंबर-1 का ताज