ICC Women World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका की जीत से खतरे में पाकिस्तान, भारत से भी छिन सकता है नंबर-1 का ताज

दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की, जिसके साथ ही वह अब 2 अंक और -1.402 के रनरेट के साथ 5वां स्थान हासिल कर लिया है. वहीं न्यूज़ीलैंड 2 में से 2 मैच हारकर 7वें पायदान पर है

दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की, जिसके साथ ही वह अब 2 अंक और -1.402 के रनरेट के साथ 5वां स्थान हासिल कर लिया है. वहीं न्यूज़ीलैंड 2 में से 2 मैच हारकर 7वें पायदान पर है

author-image
Mohit Kumar
New Update
ICC Women World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका की जीत से खतरे में पाकिस्तान

ICC Women World Cup 2025: दक्षिण अफ्रीका की जीत से खतरे में पाकिस्तान Photograph: (Source - Google/Internet)

ICC Women World Cup 2025: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में बीते सोमवार यानि 6 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत हुई. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए थे. लिहाजा अफ्रीकी टीम को 232 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने बड़ी आसानी से 6 विकेट और 9.1 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया. अब इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिले हैं, खास तौर से टीम इंडिया का नंबर-1 का ताज खतरे में आ सकता है. 

Advertisment

पॉइंट्स टेबल में हुए बदलाव 

दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की, जिसके साथ ही वह अब 2 अंक और -1.402 के रनरेट के साथ 5वां स्थान हासिल कर लिया है. वहीं न्यूज़ीलैंड 2 में से 2 मैच हारकर 7वें पायदान पर है. लेकिन वह नेट रनरेट में बेहतरी के साथ पाकिस्तान से ऊपर है. पाक टीम भी 2 मैच खेलने के बावजूद एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं, उन्हें बांग्लादेश और भारत के खिलाफ मुकाबले खेले थे. 

खतरे में भारत का ताज 

भारतीय टीम 2 में से 2 मैच जीतकर फिलहाल नंबर-1 पर मौजूद है. लेकिन आज यानि 7 अक्टूबर को इंग्लैंड और बांग्लादेश का मैच है, अगर इंग्लिश टीम को इस मुकाबले में जीत मिल जाती है तो वह टीम इंडिया से नंबर-1 की गद्दी छीन लेंगे. दोनों टीम के अंक तो बराबर हो जाएंगे लेकिन नेट रनरेट के चलते इंग्लैंड आगे निकल जाएगी. क्योंकि इंग्लैंड का नेट रनरेट 3.773 का है तो भारतीय महिला टीम का नेट रनरेट 1.515 का हैं. 

दक्षिण अफ्रीका की जबरदस्त जीत 

बात की जाए मैच की तो, न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने खुद 98 गेंदों में 85 रन बनाकर अपनी टीम को 231 के स्कोर पर पहुंचाया. लेकिन उनका यह प्रयास न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था. अफ्रीकी ओपनर तजमीन ब्रिट्स ने 89 गेंदों में 101 रन बनाकर  अपनी टीम को जीत दिलाई. उनकी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का शामिल था. 

यह भी पढ़ें - "मैं भी बनना चाहता हूं कप्तान", शुभमन गिल के कप्तान बनते ही यशस्वी जायसवाल ने दिया बयान

यह भी पढ़ें - Harjas Singh Triple Century: 141 गेंद और 314 रन, ऑस्ट्रेलिया के 'सरदार' ने 50 ओवर के मैच में काटा बवाल

यह भी पढ़ें - करुण नायर की पुरानी टीम में वापसी, राहुल द्रविड़ के बेटे को इस टूर्नामेंट में मिली कप्तानी

cricket news hindi today Latest Cricket News Hindi ICC Womens Cricket World Cup 2025 Cricket News Hindi ICC World Cup 2025 ICC Women's World Cup 2025
Advertisment