Rohit Sharma: रोहित शर्मा की फिटनेस देख फैंस हैरान, अवॉर्ड शो में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के साथ नजर आएं हिटमैन

Rohit Sharma: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन CEAT Awards Show में साथ नजर आएंगे. इस दौरान रोहित फिटनेस में युवा प्लेयर्स को टक्कर दे रहे थे.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन CEAT Awards Show में साथ नजर आएंगे. इस दौरान रोहित फिटनेस में युवा प्लेयर्स को टक्कर दे रहे थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma, Shreyas Iyer, Sanju Samson Photograph: (Social Media)

Rohit Sharma: रोहित शर्मा इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल रोहित टी20 और टेस्ट से संन्यास के बाद अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित की वापसी तो हुई है, लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ, तो पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया, क्योंकि रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बना दिया गया. कप्तानी से हटने के बाद रोहित पहली बार पब्लिक के सामने नजर आएं.

Advertisment

रोहित शर्मा की फिटनेस देख फैंस हैरान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक क्रिकेट अवॉर्ड शो (CEAT Awards) में पहुंचे थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. रोहित की फिटनेस देख फैंस हैरान हैं और हिटमैन की तारीफ कर रहे हैं. रोहित महज करीब 2 महीने पहले अपनी फिटनेस को लेकर काफी ट्रोल हुए थे, जिसके बाद 38 साल के रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया और अब वो युवा फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों की टक्कर दे रहे हैं. इस शो में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन एक साथ नजर आएं. 

रोहित शर्मा को मिला स्पेशल अवॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इसी साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था. अब CEAT Awards शो में भारत को चैंपियंन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा को एक स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

19 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा को मैदान पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार रोहित शर्मा 19 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में उतरेंगे. हालांकि रोहित इस बार बतौर कप्तान नहीं बल्कि बल्लेबाज उतरेंगे. 

यह भी पढ़ें:  LIVE मैच में ही आपस में भिड़ गए पृथ्वी शॉ और मुशीर खान, मैदान पर जमकर हुआ बवाल, देखें VIDEO

Rohit Sharma shreyas-iyer sanju-samson ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment