/newsnation/media/media_files/2025/10/08/rohit-sharma-2025-10-08-09-14-52.jpg)
रोहित शर्मा और रितिका हुए हंस-हंसकर लोटपोट, जानें किस वजह से वायरल हो रहा है दोनों का वीडियो Photograph: (X)
Rohit Sharma: रोहित शर्मा बीते दिन एक खास इवेंट में पहुंचे. ये एक अवॉर्ड सेरेमनी था. जिसमें उनके अलावा टीम इंडिया के कुछ और स्टार क्रिकेट मौजूद थे. सूची में श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन भी शामिल हैं.
रोहित वहां अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ आए हुए थे. दोनों का इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें हिटमैन और रितिका हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. आइए जानें इसके पीछे क्या वजह थी.
रोहित-रितिका का वीडियो वायरल
रोहित शर्मा इस समय काफी सुर्खियों में हैं. वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने के बाद 38 वर्षीय खिलाड़ी पहली बार किसी सार्वजनिक जगह पर नजर आए. रोहित अपनी वाइफ के साथ एक अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे थे. एक वीडियो में वह हंसते हुए दिख रहे हैं. उनके पीछे रितिका सजदेह बैठी हुई हैं. जो अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रही हैं.
दरअसल ये दोनों शारंग श्रृंगारपुरे की मिमिक्री पर हंस रहे थे. शारंग स्टेज पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, डैनी मॉरीसन और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों के आवाज की नकल कर रहे थे. जिसपर रोहित शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे. साथ ही उनके चेहरे का हाव-भाव बता रहा था कि वह शारंग श्रृंगारपुरे के टैलेंट से चकित थे. भारत के स्टार क्रिकेटर इस दौरान मरून रंग का सूट पहने काफी स्टाइलिश लग रहे थे.
ये भी पढ़ें: 'रोहित भाई का शुक्रिया', वरुण चक्रवर्ती ने बताया किसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मिली जगह
कौन हैं मिमिक्री आर्टिस्ट शारंग श्रृंगारपुरे?
शारंग श्रृंगारपुरे महाराष्ट्र के एक मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. वह क्रिकेटरों के आवाज की नकल करने के लिए काफी मशहूर हैं. शारंग एमएस धोनी, डैनी मॉरीसन, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, इमरान खान आदि की हूबहू आवाज निकाल लेते हैं. हाल ही में वह कपिल शर्मा शो पर भी गए थे. जहां ऋषभ पंत, गौतम गंभीर, अभिषेक शर्मा, युजवेंद्र चहल पहुंचे थे.
इस दौरान शारंग श्रृंगारपुरे की प्रतिभा देखकर सभी हैरान रह गए थे. बता दें कि उनके इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. उन्होंने 200 से अधिक पोस्ट डाले हैं. जिसमें कई पोस्ट पर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Rohit Sharma is in fun mood during mimicry of dhoni, Morrison, Ponting performed by a Mimic Boy Shaarang Shringarpure❣️😍🥰❣️ pic.twitter.com/8454gIOhEm
— Imsajal45 (@Sajalsinha0264) October 7, 2025
ये भी पढ़ें: भारत से हारने के बाद पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला