भारत को टेस्ट सीरीज हराने के लिए इस खिलाड़ी से टिप्स लेंगे टेंबा बवूमा, खुद कर दिया खुलासा

टेंबा बवूमा न्यूज़ीलैंड से प्रेरणा लेकर भारत को टेस्ट सीरीज में हराने का सपना देख रहा था. उनका कहना है कि केन विलियमसन वहीं पर होंगे ऐसे में वह उनसे टिप्स जरूर लेंगे.

टेंबा बवूमा न्यूज़ीलैंड से प्रेरणा लेकर भारत को टेस्ट सीरीज में हराने का सपना देख रहा था. उनका कहना है कि केन विलियमसन वहीं पर होंगे ऐसे में वह उनसे टिप्स जरूर लेंगे.

author-image
Mohit Kumar
New Update
भारत को टेस्ट सीरीज हराने के लिए इस खिलाड़ी से टिप्स लेंगे टेंबा बवूमा

भारत को टेस्ट सीरीज हराने के लिए इस खिलाड़ी से टिप्स लेंगे टेंबा बवूमा Photograph: (Source - Google/Internet)

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाएंगे. फिर नवंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका भारत का दौरा करने वाली है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवूमा ने भारतीय पिचों को लेकर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम भी बताया जिससे टिप्स लेकर भारत को हराना चाहेंगे. 

Advertisment

इस खिलाड़ी से टिप्स लेंगे टेंबा बवूमा 

टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में घर पर मात देना आसान नहीं है, पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 12 साल के अंतराल के बाद भारत ने घर पर कोई सीरीज हारी थी. टेंबा बवूमा भी उसी सीरीज से प्रेरणा लेकर भारत को टेस्ट सीरीज में हराने का सपना देख रहा था. उनका कहना है कि केन विलियमसन वहीं पर होंगे ऐसे में वह उनसे टिप्स जरूर लेंगे. उन्होंने कहा, 

"न्यूज़ीलैंड ने जिस तरह से टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन किया था वो काफी मोटिवेट करने वाला था. लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि इससे पहले कई टीमें गई और उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई है. मैंने सुना है कि केन विलियमसन भी वहीं पर होंगे मैं उनसे टिप्स जरूर लूंगा"

भारतीय पिचों को लेकर बोले टेंबा बवूमा 

भारत में आने से पहले सभी टीमों को स्पिन मददगार पिचों का डर लगा रहता है, लेकिन टेंबा बवूमा को ऐसा कोई खौफ नहीं है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि, 

"अगर भारत की पिच स्पिन फ़्रेंडली होने वाली है तो हमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. हर टीम अपनी कंडीशन का फायदा उठाती है. कोई भी विदेशी स्पिनर हो तो उसे कंडीशन के हिसाब से एडजस्ट करने में समय लगता है."

कब शुरू होगी सीरीज 

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. 14 से 18 नवंबर तक पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तय है तो दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच गुवाहटी में खेला जाएगा.  

यह भी पढ़ें - ये हैं ODI क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, पहले नंबर पर पाकिस्तानी प्लेयर

यह भी पढ़ें - IND vs WI: दिल्ली में भारत पर भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, डरा रहा है अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें - ICC Test Rankings: ICC टेस्ट रैंकिंग का हुआ ऐलान, जडेजा-सिराज की चमकी किस्मत, यशस्वी को हुआ नुकसान

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi ind-vs-sa cricket news hindi today IND vs SA Test Series IND vs SA Test IND vs SA Test Series Details IND Vs SA Test Series Schedule
Advertisment