ICC Test Rankings: ICC टेस्ट रैंकिंग का हुआ ऐलान, जडेजा-सिराज की चमकी किस्मत, यशस्वी को हुआ नुकसान

भारतीय क्रिकेट टीम 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने वाली है. इससे पहले आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है. जिसमें जडेजा-सिराज का दबदबा देखने को मिला.

भारतीय क्रिकेट टीम 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने वाली है. इससे पहले आईसीसी की ओर से टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है. जिसमें जडेजा-सिराज का दबदबा देखने को मिला.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ICC टेस्ट रैंकिंग का हुआ ऐलान, जडेजा-सिराज की चमकी किस्मत, यशस्वी को हुआ नुकसान

ICC टेस्ट रैंकिंग का हुआ ऐलान, जडेजा-सिराज की चमकी किस्मत, यशस्वी को हुआ नुकसान Photograph: (Source - Google/Internet)

ICC Test Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. मेजबान भारत को अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में एकतरफा जीत मिली. इसी बीच आज यानि 8 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का ऐलान किया गया है. जिसमें रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को जबरदस्त फायदा हुआ तो यशस्वी जायसवाल को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. 

Advertisment

जडेजा-सिराज को फायदा 

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को 3 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 12वें स्थान पर आ चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिराज ने 5 मैचों की 9 पारियों में 23 विकेट झटके थे. वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज के सामने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 4 और 3 विकेट झटके. इसके अलावा अहमदाबाद टेस्ट में 104 रन बनाकर 4 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं.

यशस्वी जायसवाल को हुआ नुकसान 

भारतीय टीम के टेस्ट ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 2 पायदान का नुकसान हुआ है. अब वह 5वें से फिसलकर 7वें स्थान पर आ गए हैं. बीते कुछ समय से उनके अच्छे प्रदर्शन में निरन्तरता की कमी देखने को मिल रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की 10 पारियों में उन्होंने 411 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी 54 गेंदों में 36 रन ही बना पाए. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के टेंबा बवूमा और श्रीलंका के कमिंडु मेंडिस को 1-1 पायदान का फायदा हुआ और वह यशस्वी से आगे निकल गए. 

10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से दूसरा मैच 

इसके साथ ही आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ने वाली है. अहमदाबाद टेस्ट में विंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 448 रन बनाकर मेहमानों को 286 रन की बढ़त का पीछा करने के लिए बुलाया. दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फ्लॉप हुए और सिर्फ 146 रन पर सिमट कर रह गए. लिहाजा भारत ने पारी और 140 रन से जीत दर्ज की. 

यह भी पढ़ें - Rohit Sharma: कप्तानी जाने के बाद पहली बार नजर आए रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें - Rohit Sharma: रोहित शर्मा की फिटनेस देख फैंस हैरान, अवॉर्ड शो में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के साथ नजर आएं हिटमैन

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट और अश्विन को जबरदस्ती करवाया गया टेस्ट से रिटायर, मनोज तिवारी ने लगाए गौतम गंभीर पर लगाए आरोप

Ravindra Jadeja Yashasvi Jaiswal icc test rankings Yashasvi Jaiswal ICC Rankings Mohammed Siraj icc ranking Mohammed Siraj ICC Rankings Mohammed Siraj
Advertisment