ये हैं ODI क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, पहले नंबर पर पाकिस्तानी प्लेयर

Youngest Batsmen to a Score Century in ODI: क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है.

Youngest Batsmen to a Score Century in ODI: क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Youngest Batsmen to a Score Century in ODI Cricket

Youngest Batsmen to a Score Century in ODI Cricket Photograph: (Social Media)

Youngest Batsmen to a Score Century in ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में कई खिलाड़ी 20 साल से कम उम्र में शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सिर्फ 16 साल की उम्र में शतक जड़ इतिहास रचा था. चलिए उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाया हैं. 

Advertisment

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड है. अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ महज 16 साल और 217 दिन की उम्र में सिर्फ 37 गेंदों पर तूफानी शतक लगाने का कारनामा किया था. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू मैच में 102 रनों की पारी खेली थी. अफरीदी का ये शतक कई सालों तक वनडे में सबसे तेज शतक भी रहा. 

उस्मान गनी (Usman Ghani)

वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज उस्मान गनी दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने जुलाई 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 साल और 242 दिन की उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया था. उस्मान गनी ने 118 रनों की पारी खेली थी.

इमरान नजीर (Imran Nazir)

पाकिस्तान के पूर्व ओपनर बल्लेबाज इमरान नजीर वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. इमरान नजीर ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 साल और 121 दिन की उम्र में शतक लगाया था. उन्होंने नाबाद 105 रनों की शानदार पारी खेली थी.

सलीम इलाही (Saleem Elahi)

पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज सलीम इलाही वनडे क्रिकेट में सबसे सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. सलीम इलाही ने सितंबर 1995 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 18 साल और 312 दिन की उम्र में शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया था. उन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 

साईतेजा मुक्कमल्ला (Saiteja Mukkamalla)

वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने के मामले में अमेरिका के ओपनर साईतेजा मुक्कमल्ला पांचवे नंबर पर हैं. साईतेजा ने मार्च 2023 में UAE के खिलाफ मैच में 18 साल और 355 दिन की उम्र में 120 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: दिल्ली में भारत पर भारी पड़ सकती है वेस्टइंडीज, डरा रहा है अरुण जेटली स्टेडियम का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा को ले लेना चाहिए संन्यास, ODI कप्तानी छीने जाने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने दी सलाह

Shahid Afridi Youngest Batsmen To Score a century in ODI cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment