/newsnation/media/media_files/2025/10/08/virat-kohli-2025-10-08-21-02-48.jpg)
Virat Kohli Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. इसके लिए टीम इंडिया 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. भारतीय खिलाड़ी 2 बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. एक फ्लाइट सुबह और दूसरी शाम को उड़ान भरेगी.
भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. अब वो सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे. वहीं कोहली अब लंदन में अपने परिवार के साथ रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट कोहली लंदन से पहले भारत आएंगे. इसके बाद वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे.
लंदन से दिल्ली आएंगे विराट कोहली
न्यूज एजेंसी PTI ने अपनी रिपोर्ट में BCCI के सूत्रों के हवालों से बताया है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर एक साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए निकल सकते हैं. विराट कोहली 15 अक्टूबर या फिर उससे पहले दिल्ली पहुंच सकते हैं. यहीं से वो भारतीय खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत सुबह 9 बजे होगी. वहीं दूसरा वनडे मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा. जबकि तीसरा वनडे मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. शुभमन गिल वनडे में कप्तानी करते नजर आएंगे. जबकि रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतेंगे.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी 20 शेड्यूल:
- पहला टी20 मैच - 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा मुकाबला - 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा टी20 मैच - 2 नवंबर, होबार्ट
- चौथा टी20 मैच - 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवां टी20 मैच - 8 नवंबर, ब्रिसबेन
यह भी पढ़ें: IND vs WI: क्या 31 साल के सूखे को खत्म कर पाएगी वेस्टइंडीज? आखिरी बार इस खिलाड़ी की कप्तानी में मिली थी टेस्ट में जीत
यह भी पढ़ें: मोहसिन नकवी के पास भी नहीं, अब यहां है एशिया कप की ट्रॉफी, हो गया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: "मैं खिलाड़ी हूं, बेईमानी नहीं करता", धनश्री वर्मा के 'चीटिंग' वाले आरोप पर युजवेन्द्र चहल का जोरदार पलटवार