/newsnation/media/media_files/2025/10/08/mohsin-naqvi-asia-cup-20265-trophy-2025-10-08-18-23-23.jpg)
अब कहां है एशिया कप की ट्रॉफी, हो गया बड़ा खुलासा Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025 Trophy: एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अब कहां है? क्रिकेट की दुनिया में इस समय यही सबसे बड़ा सस्पेंस का मुद्दा बना हुआ है. 28 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर ऐसे फरार हुए कि किसी को भी देखने का मौका नहीं मिला. इसी बीच अब टीम इंडिया के हक के कप को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.
इस जगह पर है एशिया कप 2025 ट्रॉफी
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा समय में एशिया कप 2025 ट्रॉफी दुबई स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अकादमी में रखी हुई है. इससे पहले खबर थी कि मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के कहने पर ट्रॉफी को एसीसी के ऑफिस में रखा गया है. मोहसिन नकवी टीम इंडिया को ट्रॉफी देने को राजी तो थे, लेकिन उनका कहना था कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एसीसी ऑफिस में आना होगा. जो बीसीसीआई को कतई भी मंजूर नहीं है.
वार्षिक आम बैठक में हुई थी बहस
30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक हुई थी. इसमें सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया, भारत की ओर से बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मीटिंग में शामिल हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्ला की ओर से ट्रॉफी का मुद्दा उठाया गया और मोहसिन नकवी को खूब खरी-खोटी सुनाई गई.
जिस पर पीसीबी अध्यक्ष ने माफी मांगी और कहा कि फाइनल की रात जो कुछ हुआ वो नहीं होना चाहिए था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ट्रॉफी वापस करने से मना कर दिया. बीसीसीआई अब नवंबर में आईसीसी सम्मलेन में उनका विरोध करने की तैयारी में है.
क्या हुआ था फाइनल की रात?
41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी. टीम इंडिया ने 5 विकेट और 2 गेंद शेष रहते पाक टीम की ओर से दिया गया 147 रन का लक्ष्य हासिल किया. असली ड्रामा पोस्ट मैच प्रेज़न्टेशन में शुरू हुआ जब टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. ऐसे में नकवी विजेता टीम को कप देने के बजाय अपने होटल के कमरे में ले गए.
यह भी पढ़ें - रोहित-विराट और अश्विन को जबरदस्ती करवाया गया टेस्ट से रिटायर, मनोज तिवारी ने लगाए गौतम गंभीर पर लगाए आरोप
यह भी पढ़ें - इंडिया अंडर-19 ने जीता दूसरा मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेटों से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
यह भी पढ़ें - Prithvi Shaw Fight: पृथ्वी शॉ ने बीच मैदान की लड़ाई, सरफराज खान के छोटे भाई की तरफ चलाया बल्ला, वीडियो वायरल