इंडिया अंडर-19 ने जीता दूसरा मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेटों से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

India U19 vs Australia U19: इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर डंका बजा दिया. उन्होंने वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया.

India U19 vs Australia U19: इंडिया अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर डंका बजा दिया. उन्होंने वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज पर भी अपना कब्जा कर लिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
India U19 beat Australia by 7 wickets in 2nd youth test to win the series by 2-0

इंडिया अंडर-19 ने जीता दूसरा मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेटों से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा Photograph: (X)

India U19 vs Australia U19: इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच मकैय में खेला जाने वाला दूसरा यूथ टेस्ट समाप्त हो चुका है. इस मैच में इंडियन टीम विजयी रही. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने कंगारुओं को 7 विकेटों से पराजित कर दिया.

Advertisment

इस मैच में उनकी गेंदबाजी काफी शानदार रही. जिन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जिसकी बदौलत इंडिया अंडर-19 ने दो मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम कर लिया. 

इंडिया अंडर-19 ने जीता दूसरा टेस्ट

दूसरे यूथ टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 महज 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मेजबान टीम 40.1 ओवर तक ही टिक पाई. एलेक्स ली यंग 38 रनों के साथ अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. वहीं टीम के 7 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा छूने में नाकाम रहे. इंडिया अंडर-19 की गेंदबाजी पर नजर डालें तो हेनिल पटेल और नमन पुष्पक ने 3-3 विकेट हासिल किए. वहीं उद्धव मोहन के खाते में भी 2 विकेट आए. 

भारत की अंडर-19 टीम को जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी में खेलने आई इंडिया को पहला झटका 13 के स्कोर पर लगा. ओपनर वैभव सूर्यवंशी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. कप्तान आयुष म्हात्रे ने 6 गेंदों पर ताबड़तोड़ 13 रन जड़े. विहान मल्होत्रा ने 21 बॉल पर 21 रनों का योगदान दिया.

वेदांत त्रिवेदी के बल्ले से 35 बॉल पर 33 रनों की पारी निकली. वहीं राहुल कुमार ने 14 गेंदों पर 13 रन जड़ अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया. इंडिया अंडर-19 ने टारगेट तक पहुंचने के लिए केवल 12.2 ओवर लिए. 

ये भी पढ़ें: IND vs WI: दूसरे टेस्ट में ऐसा रहेगा पिच का मिजाज, गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद, यहां जानें

2-0 से सीरीज पर किया अपना कब्जा

जीत की बदौलत इंडिया अंडर-19 ने दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीतकर कमाल कर दिया. इससे पहले वह तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज को भी जीतने में कामयाब रही थी. जहां इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. इससे पहले आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड में भी कमाल किया था. जहां पांच यूथ वनडे मैचों की श्रृंखला उन्होंने अपने नाम की थी. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आज ही के दिन महज 29 गेंदों पर शतक ठोक सारे रिकॉर्ड तोड़े थे

vaibhav suryavanshi australia India under-19 India U19 vs Australia U19 India u19Australia U19 India U19 India U19 vs Australia U19 2nd Test
Advertisment