/newsnation/media/media_files/2025/10/08/jake-fraser-mcgurk-2025-10-08-13-03-25.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आज ही के दिन महज 29 गेंदों पर शतक ठोक सारे रिकॉर्ड तोड़े थे Photograph: (X)
Jake Fraser McGurk: ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय क्रिकेटर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने बहुत कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई. जिसकी बदौलत उन्होंने महज 21 साल की उम्र में अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया.
जैक ने 8 अक्टूबर के दिन साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 29 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी. जिसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
जब जैक ने 29 गेंदों पर ठोका शतक
जैक फ्रेजर मैकगर्क ने साल 2023 में 8 अक्टूबर को मार्श कप के दौरान सनसनी मचा दी. साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए युवा बल्लेबाज ने तस्मानिया के खिलाफ लिस्ट-ए मैच में 29 बॉल पर शतक बना दिया. इस मैच में उन्होंने 38 गेंदों का सामना करके 125 रन ठोके.
जिसमें 10 चौके व 13 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 328.94 का रहा. बता दें कि ये लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. इस लाजवाब इनिंग्स के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और रितिका हुए हंस-हंसकर लोटपोट, जानें किस वजह से वायरल हो रहा है दोनों का वीडियो
हाई स्कोरिंग रहा था ये मुकाबला
तस्मानिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया मार्श कप का मैच हाई स्कोरिंग रहा था. जहां दोनों टीमों की ओर से रनों की बारिश देखने को मिली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तस्मानिया की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 435 रनों भारी भरकम स्कोर खड़ा किया.
कप्तान जॉर्डन सिल्क ने 85 बॉल पर 116 रनों की पारी खेली. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तस्मानिया लड़ते-लड़ते आखिर में ये मैच हार गई. जैक लेहमन की कप्तानी वाली टीम जैक फ्रेजर मैकगर्क की पारी के बावजूद 46.4 ओवर में 398 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 37 रनों से बाजी मार ली.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
South Australia's Jake Fraser-McGurk has scored the fastest century in List A cricket, reaching the milestone in just 29 deliveries in a domestic one-day match against Tasmania.
— Kayo Sports (@kayosports) October 8, 2023
Get that man on a🛫 to India!#MarshCup#CWC23pic.twitter.com/hfr3R4rsrY
ये भी पढ़ें: 'रोहित भाई का शुक्रिया', वरुण चक्रवर्ती ने बताया किसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मिली जगह