Prithvi Shaw Fight: पृथ्वी शॉ ने बीच मैदान की लड़ाई, सरफराज खान के छोटे भाई की तरफ चलाया बल्ला, वीडियो वायरल

रणजी ट्रॉफी के अभ्यास मैच के दौरान पृथ्वी शॉ और सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के बीच झड़प हो गई. इस दौरान शॉ की ओर से बल्ला भी मारने की कोशिश हुई.

रणजी ट्रॉफी के अभ्यास मैच के दौरान पृथ्वी शॉ और सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के बीच झड़प हो गई. इस दौरान शॉ की ओर से बल्ला भी मारने की कोशिश हुई.

author-image
Mohit Kumar
New Update
पृथ्वी शॉ ने बीच मैदान की लड़ाई, सरफराज खान के छोटे भाई की तरफ चलाया बल्ला

पृथ्वी शॉ ने बीच मैदान की लड़ाई, सरफराज खान के छोटे भाई की तरफ चलाया बल्ला Photograph: (Source - Social Media/BCCI)

Prithvi Shaw Fight with Musheer Khan: भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ अपने खेल से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में नजर आते हैं. अक्सर मैदान के बाहर उनके रवैया पर सवाल खड़े होते रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने मैदान पर ही लड़ाई कर हद पार कर दी. रणजी ट्रॉफी के अभ्यास मैच के दौरान पृथ्वी शॉ और सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के बीच झड़प हो गई. इस दौरान शॉ की ओर से बल्ला भी मारने की कोशिश हुई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

पृथ्वी शॉ और मुशीर खान की हुई लड़ाई 

दरअसल, 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी के नए सत्र का आगाज होने वाला है. इससे पहले मुंबई और महाराष्ट्र के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने 219 गेंदों का सामना कर 181 रन की शानदार पारी खेली. उनको आउट करने वाले मुशीर खान थे, कैच आउट होते ही शॉ ने आपा खोया और मुशीर की ओर बल्ला लेकर चलने लगे इस दौरान उन्होंने बल्ले से गेंदबाज को मारने की भी कोशिश की. दोनों खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी देखते हुए ऑन फील्ड अंपायर को बीच बचाव करना पड़ा. 

यहां देखें वीडियो - 

पुराने साथी है मुशीर और पृथ्वी 

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ और मुशीर खान पिछले साल तक मुंबई टीम का हिस्सा थे, दोनों ने कई घरेलू टूर्नामेंट एक साथ खेले और जीते हैं. लेकिन इस साल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पृथ्वी को ड्रॉप कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र से खेलने का फैसला लिया. 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 58 फर्स्ट क्लास मैच में 4556 रन बनाए हैं, तो लिस्ट-ए में 65 मुकाबले खेलते हुए 3399 रन का बनाने का कारनामा किया. 

टीम इंडिया में वापसी मुश्किल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्हें सिर्फ 5 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 1 शतक के साथ 339 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 6 वनडे खेले हैं जिसमें 189 रन बनाए. शॉ को एक वनडे मैच भी खेलना का मौका मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 गेंद खेली और खाता नहीं खोल पाए. 

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड की जीत के बाद बदला पॉइंट्स टेबल का समीकरण, जानें कहां है भारत और पाकिस्तान

यह भी पढ़ें - भारत से हारने के बाद पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी, जानें कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

यह भी पढ़ें - Rohit Sharma: कप्तानी जाने के बाद पहली बार नजर आए रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi Prithvi Shaw Prithvi Shaw Controversy cricket news hindi today Prithvi Shaw century prithvi Shaw dispute Prithvi Shaw age Prithvi Shaw fight ipl cricketer prithvi shaw
Advertisment