'3 बॉल में आउट कर दूंगा', अभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चैलेंज, वीडियो जारी कर दिया ये बयान

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को खुला चैलेंज मिला है. ये चुनौती उन्हें और किसी ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान के इहसानुल्लाह ने दी है.

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को खुला चैलेंज मिला है. ये चुनौती उन्हें और किसी ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान के इहसानुल्लाह ने दी है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ihsanullah challenges Abhishek Sharma to get him out in 3 balls video goes viral

'3 बॉल में आउट कर दूंगा', अभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चैलेंज, वीडियो जारी कर दिया ये बयान Photograph: (X)

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने बहुत कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली. इसका कारण उनकी शानदार परफॉर्मेंस है. हाल ही में यूएई में खेले गए एशिया कप 2025 में उन्होंने धमाल मचा दिया. जहां भारतीय खिलाड़ी के बल्ले से रनों की बौछार देखने को मिली.

Advertisment

25 वर्षीय खिलाड़ी को इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने चुनौती दे दी है. उन्होंने एक वीडियो में कहा कि वह 3 गेंदों के भीतर अभिषेक शर्मा को आउट कर देंगे. 

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अभिषेक शर्मा को ललकारा

टीम इंडिया के भविष्य के सुपरस्टार अभिषेक शर्मा ने एशिया कप के दौरान अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर विश्व क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया. युवराज सिंह के चेले ने 7 मैचों में 314 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका औसत 44.85 का रहा. साथ ही लेफ्ट हैंड बैटर ने 200 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. उनके बल्ले से लगातार तीन अर्धशतकीय पारियां निकलीं.

जिसमें अभिषेक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रहा. भारतीय ओपनर ने 32 चौके व 19 छक्के जड़े. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. पंजाब के इस खिलाड़ी को आउट करने में बड़े-बड़े गेंदबाजों की हालत खराब हो गई.

हालांकि पाकिस्तान के 22 वर्षीय पेसर इहसानुल्लाह का मानना है कि वह महज 3 गेंदों में ही अभिषेक शर्मा को आउट कर देंगे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह इंडियन क्रिकेटर को चैलेंज करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराने के बाद भारत की साउथ अफ्रीका से टक्कर, जानें कहां देख पाएंगे मुकाबला LIVE

जानें कौन हैं 22 साल के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह

पाकिस्तान के खिलाड़ी इहसानुल्लाह ने एक वीडियो में अभिषेक शर्मा को चुनौती देते हुए कहा, "इंडिया के खिलाफ अगर अभिषेक शर्मा मेरे सामने आया तो मैं इसे तीन गेंदों में आउट कर दूंगा".

बता दें कि इहसानुल्लाह राइट आर्म फास्ट बॉलर हैं. जिन्होंने 2023 में डेब्यू करने के बाद से पाकिस्तान के लिए 1 वनडे व 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके कुल 6 विकेट हैं. वह पहली बार 2023 पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान सुर्खियों में आए थे. जब पाकिस्तानी गेंदबाज ने करीब 153 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सनसनी मचा दी थी. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान की हालत खराब, पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद

Abhishek Sharma Asia Cup Abhishek Sharma News abhishek sharma Ihsanullah Pakistan Ihsanullah Video Ihsanullah Abhishek Sharma Ihsanullah
Advertisment