/newsnation/media/media_files/2025/10/09/india-womens-team-2025-10-09-08-23-54.jpg)
पाकिस्तान को हराने के बाद भारत की साउथ अफ्रीका से टक्कर, जानें कहां देख पाएंगे मुकाबला LIVE Photograph: (X)
IND-W vs SA-W: इंडिया वूमेन का आगाज आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में धमाकेदार रहा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल की. पहले श्रीलंका को पटकने के बाद भारत की बेटियों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी. अब उनके सामने साउथ अफ्रीका खड़ी होगी. गुरुवार 9 अक्टूबर को इस मुकाबले का आयोजन होगा. आइए जानें इस ब्लॉकबस्टर मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा.
टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका से टक्कर
वीमेंस विश्व कप 2025 में भारतीय टीम अपना अगला और तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेलने उतरेगी. जो गुरुवार 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. विशाखापट्टनम के मैदान पर इसे आयोजित किया जाएगा. जहां टीम इंडिया अपनी जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की भी यही कोशिश रहने वाली है. हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी है.
इन दोनों टीमों का ओडीआई में अब तक कुल 33 बार आमना-सामना हुआ है. वूमेन इन ब्लू ने जिसमें 20 दफा जीत हासिल की है. वहीं साउथ अफ्रीका केवल 12 बार भारत को हराने में कामयाब रही है. एक मैच बिना किसी परिणाम के छूटा था.
ये भी पढ़ें: लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान की हालत खराब, पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद
पॉइंट्स टेबल में ऐसा है दोनों का हाल
पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो दो मैचों में 2 जीत समेत कुल 4 अंकों के साथ इंडिया वूमेन तीसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं साउथ अफ्रीका फिलहाल पांचवें पायदान पर काबिज है. जिनके दो मैचों में एक जीत व एक हार के साथ 2 अंक हैं. उन्हें वर्षा से प्रभावित पहले मैच में इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी थी. अगले ही मैच में साउथ अफ्रीकी टीम वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को पटखनी देने में कामयाब रही.
कहां देख पाएंगे मुकाबला लाइव
भारत बनाम साउथ अफ्रीका आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं मोबाइल में आप जियो हॉटस्टार ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Ready to go again! 👊#TeamIndia put in the work in training on the eve of #INDvSA in #CWC25 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2025
Support the #WomenInBlue and get your tickets 🎟 now: https://t.co/vGzkkgwXt4pic.twitter.com/prfatt5IBd
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के घर डिनर पार्टी के लिए पहुंची Team India, प्लेयर्स के अलावा BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी रहे मौजूद