/newsnation/media/media_files/2025/10/09/india-under-19-2025-10-09-12-59-44.jpg)
'भारत को गौरवान्वित करते रहो', वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने पर इंडिया अंडर-19 की जमकर सराहना की Photograph: (X)
India Under-19: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने देश का परचम लहराया. आयुष म्हात्रे की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पटखनी दे दी. उन्होंने इससे पहले वनडे श्रृंखला में भी कंगारुओं को मात दी थी. भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया अंडर-19 की तारीफों के पुल बांध दिए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया.
इंडिया अंडर-19 की हुई तारीफ
मकैय में 7 अक्टूबर को इंडिया अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के साथ दूसरा यूथ टेस्ट खेलने उतरी. ये मुकाबला उन्होंने महज दो दिनों में ही समाप्त कर दिया. शानदार गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 135 पर ढेर किया. फिर बल्लेबाजी में 171 रन बनाए. दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 रन ही बना सकी.
81 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सीरीज जीतने पर उनकी काफी सराहना हो रही है. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि ये जीत खिलाड़ियों के आगे की यात्रा में एक बड़ा कदम है. साथ ही उन्होंने प्लेयर्स से आगे भी भारत का नाम रौशन करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह की जान को खतरा? भारतीय खिलाड़ी को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, फिरौती में मांगे 5 करोड़
वीवीएस लक्ष्मण ने कही ये बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार 9 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा,
"हमारे अंडर-19 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतना आपकी यात्रा में एक बड़ा कदम है. मेहनत करते रहो, आगे बढ़ते रहो और भारत को गौरवान्वित करते रहो".
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इंडिया अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. जहां वह पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरी. जिसमें इंडिया 3-0 से विजयी रही. इसके बाद उन्होंने टेस्ट श्रृंखला को भी 2-0 से अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Outstanding effort by our U19 boys👌👌Winning the multi-day series against Australia 2-0 is a big step in your journey. Keep pushing, keep growing and keep making India proud 🇮🇳 🇮🇳👏 👏 #Futurestars @BCCI pic.twitter.com/6chaOSx3Ya
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 9, 2025
ये भी पढ़ें: 'हमारे पास बेस्ट स्पिनर्स हैं', हार के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान का कम नहीं हुआ गुरूर, पोस्ट मैच शो में दिया ये बयान