/newsnation/media/media_files/2025/10/09/mitchell-starc-comeback-in-bbl-2025-10-09-15-42-56.jpg)
मिचेल स्टार्क का होने वाला है कमबैक, 11 साल बाद इस T20 लीग में हुई वापसी Photograph: (Source - Google/Internet)
Mitchell Starc in BBL: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 1 दशक से ज्यादा लंबे अंतराल के बाद बिग बैश लीग में खेलते नजर आने वाले हैं. हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद स्टार्क लीग खेलने के लिए उपलब्ध है. सिडनी सिक्सर्स ने उन्हें आगामी सीजन के लिए टीम में शामिल किया है. 14 दिसंबर से बीबीएल के 15वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. अबकी बार भारतीय स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन भी इस लीग में खेलेंगे.
11 साल बाद मिचेल स्टार्क की वापसी
मिचेल स्टार्क के टी20 रिटायरमेंट ने उनके लिए टी20 लीग में खेलने का दरवाजा खोल दिया है. ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की एक बार फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाईजी सिडनी सिक्सर्स में एंट्री हो चुकी है. स्टार्क ने इसी टीम से अपने बिग बैश लीग करियर की शुरुआत की थी और पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया था. उन्होंने आखिरी सीजन साल 2014 में खेला था, जिसमें स्टार्क ने 10 मैचों में 20 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था.
आधे सीजन के बाद जुड़ेंगे स्टार्क
गौरतलब है कि मिचेल स्टार्क सिडनी सिक्सर्स के लिए आधा सीजन बीत जाने के बाद उपलब्ध हो पाएंगे. क्योंकि 14 दिसंबर से बीबीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी जो 8 जनवरी को खत्म होगी. ऐसे में टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव में उनकी एंट्री होगी. फ्रेंचाईजी को इससे कोई भी दिक्कत नहीं है, जनरल मैनेजर रकेल हेनस ने बोला है कि
"मिचेल स्टार्क का नई और पुरानी गेंद से कोई तोड़ नहीं है, हम चाहते हैं कि फाइनल के करीब आते-आते वह हमारी टीम में अहम रोल निभाए".
आर अश्विन भी लीग में शामिल
इसके साथ ही आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी इस साल बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे. उनका सिडनी थंडर के साथ करार हुआ है. सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर का मुकाबला 20 दिसंबर को होना तय है.
यह भी पढ़ें - INDW vs SAW: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग करेगी इंडिया
यह भी पढ़ें - "कहीं भी खेले वो खेलेगा जरूर", एशिया कप में इस खिलाड़ी को खिलाने पर अड़े थे गंभीर, सूर्यकुमार ने किया खुलासा
यह भी पढ़ें - "रोहित भाई की तरह मैं भी", ODI कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का रोहित शर्मा पर पहला बयान, कही बड़ी बात