/newsnation/media/media_files/2025/10/09/indw-vs-saw-2025-10-09-14-19-33.jpg)
Photograph: (X)
INDW vs SAW: आईसीसी वीमेंस विश्व कप 2025 में गुरुवार 9 अक्टूबर को मैच नंबर-10 का आयोजन किया गया है. जिसके तहत दो धुरंधर टीमों की भिड़ंत हुई है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया वूमेन और लौरा वोल्वार्ड्ट की साउथ अफ्रीका एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है.
विशाखापट्टनम विश्व कप के इस मैच की मेजबानी कर रहा है. जहां टॉस हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश के चलते ये मुकाबला एक घंटे की देरी से दोपहर 4 बजे शुरू होगा.
पहले बल्लेबाजी करेगी इंडिया वूमेन
साउथ अफ्रीका वूमेन के खिलाफ अपने तीसरे मुकाबले में इंडिया टॉस हार गई. हालांकि उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. अब से कुछ ही देर में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल पारी की शुरुआत करने उतरेंगी. टीम इंडिया ने इस मैच में एक बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत स्टार पेसर रेणुका सिंह को बेंच पर बिठाया गया है. उनके स्थान पर ऑलराउंडर अमनजोत कौर को प्लेइंग इलेवन में वापस शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'भारत को गौरवान्वित करते रहो', वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने पर इंडिया अंडर-19 की जमकर सराहना की
पॉइंट्स टेबल में होगा ये बदलाव
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका वीमेंस वर्ल्ड कप के मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव होने वाला है. इंडिया वूमेन अगर ये मैच जीतती है, तो उनके 3 मैचों में तीन जीत समेत कुल 6 अंक हो जाएंगे. जिसके बाद वह अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच जाएगी. वहीं साउथ अफ्रीका को अगर जीत मिलती है, तो वह 3 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर चौथे नंबर पर आ जाएगी.
बारिश के चलते अगर यह मैच धुलता है, तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे जाएंगे. इंडिया 5 अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगी. साउथ अफ्रीका 3 अंक लेकर चौथे नंबर पर पहुंचेगी.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष, श्री चरणी, क्रांति गौड़ व अमनजोत कौर.
साउथ अफ्रीका
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, मारिजाने केप, एनेके बोश, सिनालो जफ्टा, क्लोए टाइरन, नादिन डी क्लार्क, तुमी सेखुखुने, अयाबोंगा खाका व नॉनकुलुलेको म्लाबा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
World Cup 2025. South Africa won the toss and elected to Bowl. https://t.co/G5LkyPuC6v#INDvSA#CWC25#TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2025
ये भी पढ़ें: 'हमारे पास बेस्ट स्पिनर्स हैं', हार के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान का कम नहीं हुआ गुरूर, पोस्ट मैच शो में दिया ये बयान