"कहीं भी खेले वो खेलेगा जरूर", एशिया कप में इस खिलाड़ी को खिलाने पर अड़े थे गंभीर, सूर्यकुमार ने किया खुलासा

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एशिया कप 2025 की शुरुआत होने से पहले गौतम गंभीर हर हाल में संजू सैमसन को प्लेइंग-XI में रखना चाहते थे

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एशिया कप 2025 की शुरुआत होने से पहले गौतम गंभीर हर हाल में संजू सैमसन को प्लेइंग-XI में रखना चाहते थे

author-image
Mohit Kumar
New Update
एशिया कप में इस खिलाड़ी को खिलाने पर अड़े थे गंभीर, सूर्यकुमार ने किया खुलासा

एशिया कप में इस खिलाड़ी को खिलाने पर अड़े थे गंभीर, सूर्यकुमार ने किया खुलासा Photograph: (Source - Google/Internet)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात देकर 9वीं बार चैंपियनशिप अपने नाम की. 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने थी. पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट और 2 गेंद शेष रहते जीत लिया.

Advertisment

एशिया कप खत्म ही लगभग 2 हफ्ते का समय हो चुका है अब जाकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि एक ऐसा खिलाड़ी था जिसे गंभीर (Gautam Gambhir) हर हाल में प्लेइंग एलेवन में शामिल करना चाहते थे. 

सूर्यकुमार यादव का खुलासा 

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एशिया कप 2025 की शुरुआत होने से पहले गौतम गंभीर हर हाल में संजू सैमसन को प्लेइंग-XI में रखना चाहते थे. उन्होंने बताया कि संजू को बेशक किसी भी बल्लेबाजी पोजीशन पर खिलाए लेकिन खिलाना जरूर था. भारतीय कप्तान ने कहा,

"गिल और जितेश के टीम में शामिल होने के बाद सभी ने सोचा कि जितेश संजू सैमसन की जगह खेलेंगे. लेकिन गौती भाई पहले दिन से ही स्पष्ट थे कि संजू को खेलना चाहिए, चाहे वह किसी भी बल्लेबाजी क्रम में हो लेकिन खेलेगा जरूर."

संजू सैमसन और जितेश शर्मा को लेकर थी बहस 

एशिया कप 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) और जितेश शर्मा की एंट्री हुई, इससे पहले दोनों ही खिलाड़ी टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे. शुभमन का ओपनिंग करना तय था तो ऐसे में संजू सैमसन की जगह पर खतरा पैदा हुआ था. क्योंकि जितेश शर्मा को फिनिशर की भूमिका में देखा जा रहा था. लेकिन टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में सैमसन खेलते हुए नजर आए, ओमान के खिलाफ उन्हें नंबर-3 पर मौका मिला इसके अलावा बाकी मैचों में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते दिखे. 

संजू सैमसन का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन 

विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने एशिया कप 2025 के 7 मैचों की 4 पारियों में 21 की औसत के साथ 132 रन बनाए थे. ये रन 124 के स्ट्राइक-रेट के साथ आए. ओमान के खिलाफ संजू ने 45 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. इसके अलावा फाइनल में उन्होंने 21 गेंदों में 24 रन की अहम पारी खेली. उनकी यह पारी तब आई जब भारतीय टीम ने 20 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. 

यह भी पढ़ें - 'भारत को गौरवान्वित करते रहो', वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने पर इंडिया अंडर-19 की जमकर सराहना की

यह भी पढ़ें - 'हमारे पास बेस्ट स्पिनर्स हैं', हार के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान का कम नहीं हुआ गुरूर, पोस्ट मैच शो में दिया ये बयान

यह भी पढ़ें - '3 बॉल में आउट कर दूंगा', अभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया चैलेंज, वीडियो जारी कर दिया ये बयान

Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi IND vs PAK Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE SURYAKUMAR YADAV Cricketer Gautam Gambhir gautam gambhir coach gautam gambhir coach india gautam gambhir
Advertisment