/newsnation/media/media_files/2025/10/09/smriti-mandhana-record-in-world-cup-2025-2025-10-09-16-42-01.jpg)
स्मृति मंधाना ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2025 में रच दिया इतिहास Photograph: (Source - Social Media/X)
Smriti Mandhana Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आज यानि 9 अक्टूबर को टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2025 में अपना तीसरा मैच खेलने उतरी है. विशाखापटनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जारी है. भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, मंधाना ने 23 रन की छोटी पारी खेली. लेकिन इसमें ही उन्होंने वो कर दिखाया जो 28 साल के इतिहास में नहीं हुआ.
स्मृति मंधाना ने तोड़ा 28 साल पुराना रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना एक कैलंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं महिला बल्लेबाज बन चुकी हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया. मंधाना ने इस साल 972* रन बनाए हैं, उनसे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम था जिन्होंने साल 1997 में 970 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की लौरा वुल्फार्ट हैं उन्होंने साल 2022 में 882 रन बनाए थे. चौथे और पांचवे नंबर पर क्रमश: न्यूज़ीलैंड की डेबी हॉकले (880) और एमी सैटरवेट हैं.
एक कलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वालीं महिला खिलाड़ी
- 972* - स्मृति मंधाना (IND-W, 2025)
- 970 - बेलिंडा क्लार्क (AUS-W, 1997)
- 882 - लौरा वोल्वार्ड्ट (SA-W, 2022)
- 880 - डेबी हॉकले (NZ-W, 1997)
- 853 - एमी सैटरथवेट (NZ-W, 2016)
वर्ल्ड कप 2025 में अबतक नहीं गरजा स्मृति मंधाना का बल्ला
साल 2025 बेशक पूरी तरह से स्मृति मंधाना के नाम रहा है लेकिन वर्ल्ड कप 2025 में अबतक उनका जलवा देखने को नहीं मिला है. अबतक खेले गए 3 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 45 रन ही बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज (गुरुवार) को उन्होंने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन सिर्फ 23 रन ही बना सकीं. 32 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 1 चौका और 1 ही छक्का लगाया.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का हाल
अंत में बात की जाए मैच की तो, टीम इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखने तक 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. प्रतिका रावल 39 गेंदों में 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहीं है. उनका साथ देते हुए हरलीन देओल ने 14 गेंदों में 9 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें - मिचेल स्टार्क का 11 साल बाद होने वाला है कमबैक, आर अश्विन भी टूर्नामेंट में आएंगे नजर
यह भी पढ़ें - IND vs WI: शुभमन गिल दिल्ली के मैदान पर रचेंगे इतिहास? डॉन ब्रेडमैन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले कप्तान
यह भी पढे - 'हमें उनकी जरूरत है', रोहित शर्मा-विराट कोहली खेलेंगे 2027 विश्व कप? कप्तान शुभमन गिल ने दे दिया हिंट