'हमें उनकी जरूरत है', रोहित शर्मा-विराट कोहली खेलेंगे 2027 विश्व कप? कप्तान शुभमन गिल ने दे दिया हिंट

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान दिया.

Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill hints Rohit Sharma and Virat Kohli will play 2027 World Cup

'हमें उनकी जरूरत है', रोहित शर्मा-विराट कोहली खेलेंगे 2027 विश्व कप? कप्तान शुभमन गिल ने दे दिया हिंट Photograph: (X)

Shubman Gill: शुभमन गिल इस समय वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. पहले मुकाबले में इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. अब ये दोनों टीमें 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी.

Advertisment

जिसका आयोजन दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. मैच से एक दिन पहले गुरुवार को प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे शुभमन ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बयान दिया. जो काफी चर्चाएं बटोर रहा है. 

रोहित-विराट पर बोले शुभमन गिल

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाएगी. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे व 5 टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. एकदिवसीय सीरीज में भारत के लिए दो दिग्गज बैटर विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए दिखेंगे. हाल ही में बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें ये दोनों शामिल थे. हालांकि रोहित को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी दी गई. 

जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि 2027 विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट उनसे पल्ला झाड़ लेगा. हालांकि शुभमन गिल ने अपने हालिया बयान में इसे इशारों-इशारों में खारिज कर दिया. गिल ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रोहित और विराट जितना अनुभव और कौशल बहुत कम खिलाड़ियों के पास है. साथ ही उनका ये भी कहना था कि टीम को उनकी जरूरत है. 

ये भी पढ़ें: 'भारत को गौरवान्वित करते रहो', वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने पर इंडिया अंडर-19 की जमकर सराहना की

भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे भारतीय कप्तान शुभमन गिल से रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में 26 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 

विराट भाई और रोहित भाई ने भारत के लिए बहुत सारे मैच जीते हैं. बहुत कम लोगों के पास इतना कौशल और अनुभव है. जितना उन दोनों के पास है. हमें वनडे टीम में उनकी जरूरत है.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'हमारे पास बेस्ट स्पिनर्स हैं', हार के बाद भी पाकिस्तानी कप्तान का कम नहीं हुआ गुरूर, पोस्ट मैच शो में दिया ये बयान

Virat Kohli Rohit Sharma Shubman Gill Captain Shubman Gill Shubman Gill Statement 2027 World Cup Shubman Gill on rohit virat
Advertisment