IND vs WI: शुभमन गिल दिल्ली के मैदान पर रचेंगे इतिहास? डॉन ब्रेडमैन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले कप्तान

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इतिहास रच सकते हैं. उनके पास एक रिकॉर्ड के मामले में डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरा कप्तान बनाने का मौका होगा.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इतिहास रच सकते हैं. उनके पास एक रिकॉर्ड के मामले में डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरा कप्तान बनाने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

IND vs WI: शुभमन गिल जब से टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभाली है, तब से उनका बल्ला भी खूब चल रहा है. बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट सीरीज में गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में गिल अर्धशतक लगाए. वहीं दूसरे टेस्ट में गिल का बल्ला चला, तो वो डॉन ब्रेडमैन के बाद एक रिकॉर्ड में सिर्फ दूसरे कप्तान बन जाएंगे. 

Advertisment

शुभमन गिल के पास डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) के नाम बतौर कप्तान सबसे कम परियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनका ये रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है. उनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए संभव भी नहीं है, लेकिन शुभमन गिल डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंच जाएंगे. गिल के पास बतौर कप्तान डॉन ब्रेडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का मौका जरूर है.

डॉन ब्रेडमैन ने सिर्फ 11 पारियों में बनाए थे 1000 रन

डॉन ब्रेडमैन ने टेस्ट कप्तानी करते हुए सिर्फ 11 पारियों में 1000 रन बनाने का कारनामा किया था. उनके बाद कई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन तोड़ने में कामयाब नहीं हुए. श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस भी इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे, लेकिन तोड़ नहीं पाएं. 

शुभमन गिल को 1000 रन पूरे करने के लिए चाहिए 196 रन

शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट कप्तान बनाने के बाद पहले सीरीज के कुल 5 पारियों में 754 रन बनाए थे. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 50 रन बनाए. यानी गिल अब तक कुल 11 पारियों में 805 रन बना चुके हैं. अब बतौर कप्तान टेस्ट में 1000 रन पूरा करने के लिए शुभमन गिल को 196 रनों की जरूरत है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. यहां की बॉउंड्री छोटी है, जिसकी वजह से बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं. ऐसे में गिल का बल्ला चला तो 1000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. 

यह भी पढ़ें:  "कहीं भी खेले वो खेलेगा जरूर", एशिया कप में इस खिलाड़ी को खिलाने पर अड़े थे गंभीर, सूर्यकुमार ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें:  "रोहित भाई की तरह मैं भी", ODI कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का रोहित शर्मा पर पहला बयान, कही बड़ी बात

Shubman Gill Don Bradman Shubman Gill test records Ind Vs Wi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment