यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर बनाया दिल, रवींद्र जडेजा ड्रेसिंग रूम में हो गए लोट-पोट, वीडियो वायरल

यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा. इसके बाद उन्होंने कुछ इस तरह से जश्न मनाया जिसे देखकर रवींद्र जडेजा हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए.

यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा. इसके बाद उन्होंने कुछ इस तरह से जश्न मनाया जिसे देखकर रवींद्र जडेजा हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए.

author-image
Mohit Kumar
New Update
यशस्वी जायसवाल ने शतक के बाद मनाया जश्न, रवींद्र जडेजा हो गए लोट-पोट

यशस्वी जायसवाल ने शतक के बाद मनाया जश्न, रवींद्र जडेजा हो गए लोट-पोट Photograph: (Source - BCCI/Jio Hotstar)

Yashasvi Jaiswal Century: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरी हैं. मेजबान कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने इस फैसला को सही साबित करते हुए 145 गेंदों में सेंचुरी जमा दी है. 

Advertisment

यशस्वी के जश्न पर जडेजा का रिएक्शन 

भारतीय पारी के 50वें ओवर की पहली गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल ने सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. नॉन स्ट्राइकर एंड पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले अपने  दोनों हाथ हवा मे उठाए और फिर हेलमेट को चूमा. इसके बाद यशस्वी ने हेलमेट और दस्ताने उतारकर भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ देख कर अपने हाथों से दिल बनाया. ये देखकर कैमरा शुभमन गिल और गौतम गंभीर की ओर घूमा, कोच और कप्तान ताली बजकर यशस्वी की सराहना कर रहे थे. लेकिन रवींद्र जडेजा यशस्वी का ये सेलिब्रेशन देखकर हंसते हुए लोट-पोट हो गए. 

यहां देखें वीडियो -

टेस्ट क्रिकेट में 7वां शतक 

23 साल के यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए महान खिलाड़ी बनने की राह पर निकल चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस पर ने उस अध्याय में एक और पन्ना जोड़ दिया है। सिर्फ 48 पारियों में यह उनका 7वां शतक है. अपनी इस पारी में यशस्वी ने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा है. बता दें कि यशस्वी के नाम 2 डबल सेंचुरी भी है देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली टेस्ट में उनका तीसरा दोहरा शतक आता है या नहीं. 

दिल्ली में टीम इंडिया का दबदबा 

बात की जाए दिल्ली टेस्ट की तो, शुभमन गिल ने 6 मैच के बाद टॉस जीता और तुरंत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. केएल राहुल 54 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल ने विंडीज टीम की नाक में दम किया हुआ है. दोनों खिलाड़ियों ने खबर लिखने तक क्रमश: 107और 64 रन बना दिए हैं. टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 209 रन है. 

यह भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली टेस्ट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

यह भी पढ़ें - IPL 2026 Auction: दिसंबर में इस दिन हो सकता है IPL ऑक्शन, खिलाड़ियों को रिटेन करने की डेडलाइन भी आई सामने

यह भी पढ़ें - "मेरे साथ भी यही हुआ था", रोहित से कप्तानी छीने जाने पर गांगुली का बयान, वर्ल्ड कप 2027 खेलने के लिए दिया गुरु ज्ञान

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi Yashasvi Jaiswal Yashasvi Jaiswal century cricket news hindi today IND vs WI 2nd Test ind vs wi 2nd test highlight ind vs wi 2nd test live score IND vs WI 2nd Test Live
Advertisment