"मेरे साथ भी यही हुआ था", रोहित से कप्तानी छीने जाने पर गांगुली का बयान, वर्ल्ड कप 2027 खेलने के लिए दिया गुरु ज्ञान

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला सामान्य बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा होता रहता है. दादा ने यह भी कहा कि उनके और राहुल द्रविड़ के साथ भी ऐसा ही हुआ था.

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला सामान्य बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा होता रहता है. दादा ने यह भी कहा कि उनके और राहुल द्रविड़ के साथ भी ऐसा ही हुआ था.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"मेरे साथ भी यही हुआ था", रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने पर सौरव गांगुली ने दिया बयान

"मेरे साथ भी यही हुआ था", रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने पर सौरव गांगुली ने दिया बयान Photograph: (Source - Google/Internet)

Sourav Ganguly on Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटाने का मुद्दा इस समय भारतीय क्रिकेट में चर्चा की सबसे बड़ी वजह बना हुआ है. 8 महीने के भीतर 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान को इस तरह से हटाना बहुत से क्रिकेट विश्लेषक और फैंस को रास नहीं आ रहा है. जबकि कुछ का कहना है कि वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला सही है. इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisment

सौरव गांगुली ने घटना को माना सामान्य 

मीडिया से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने का फैसला सामान्य बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा होता रहता है. दादा ने यह भी कहा कि उनके और राहुल द्रविड़ के साथ भी ऐसा ही हुआ था. उन्होंने कहा, 

"मुझे यकीन है कि कप्तानी में बदलाव से पहले रोहित शर्मा से बातचीत की गई होगी. मैं निश्चित नहीं हूं कि एकतरफा यह फैसला ले लिया गया होगा. रोहित एक शानदार लीडर हैं उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. ये मेरे साथ हुआ, द्रविड़ के साथ हुआ सबके साथ ऐसा ही होता है"

रोहित के वर्ल्ड कप 2027 खेलने की संभावना पर भी बोले 

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की संभावना पर भी बयान दिया है. उनका मानना है कि रोहित लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब फिट रहने के लिए उन्हें घरलू क्रिकेट में खेलना होगा. पूर्व कप्तान ने कहा, 

"40 की उम्र बहुत होती है,उनके साथ प्रदर्शन को लेकर कोई मसला नहीं है लेकिन सवाल खड़ा होता है कि क्या वो खुद को फिट रह पाते हैं. इसके लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. उन्हें वक्त के साथ चलना होगा."

रोहित को कप्तान बनाने में गांगुली का हाथ 

गौरतलब है कि साल 2022 में विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था. उस समय सौरव गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सक्रिय थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते थे लेकिन गांगुली ने उन्हें मनाया. 

यह भी पढ़ें - विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने आलोचकों के मुंह पर मारा तमाचा, दूसरे टेस्ट में जड़ दी शानदार फिफ्टी

यह भी पढ़ें - IND vs WI: बाल-बाल बचे केएल राहुल, अंपायर ने दिया साथ वरना हो जाते आउट

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi rohit sharma news Sourav Ganguly rohit sharma news in hindi rohit sharma news hindi cricket news hindi today
Advertisment