IND vs WI: बाल-बाल बचे केएल राहुल, अंपायर ने दिया साथ वरना हो जाते आउट

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल को बड़ा जीवनदान मिला. अंपायर का साथ मिलने के चलते भारतीय खिलाड़ी आउट होते-होते बचे.

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल को बड़ा जीवनदान मिला. अंपायर का साथ मिलने के चलते भारतीय खिलाड़ी आउट होते-होते बचे.

author-image
Raj Kiran
New Update
KL Rahul narrowly escapes due to umpires call in the 2nd test

IND vs WI: बाल-बाल बचे केएल राहुल, अंपायर ने दिया साथ वरना हो जाते आउट Photograph: (X)

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दी. वहीं विंडीज टीम अभी भी पहली सफलता की तलाश में है. हालांकि उन्हें केएल का विकेट मिल जाता. मगर अंपायर्स कॉल ने उनका खेल बिगाड़ दिया. वहीं इंडियन टीम को पहला झटका लगते-लगते बचा. केएल राहुल अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. 

Advertisment

केएल राहुल को मिला किस्मत का साथ

केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक कुछ बेहद आकर्षक शॉट नजर आए हैं. साथ ही 33 वर्षीय बल्लेबाज ने गजब के धैर्य और समर्पण का परिचय दिया है. विंडीज गेंदबाजों को खेलने में वह जरा भी असहज नहीं दिखे हैं.

एक गेंद को छोड़ दिया जाए, तो भारतीय बल्लेबाज को ज्यादा दिक्कत नहीं आई है.11वें ओवर में एंडरसन फिलिप की तीसरी गेंद उनके सुरक्षा घेरे को तोड़कर पैड पर लगी. जिसपर वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की. हालांकि ऑन फील्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. विंडीज टीम ने इस फैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया.

रिव्यू में दिखा की बॉल अंपायर के फैसले के मुताबिक आउटसाइड ऑफ इम्पैक्ट कर रही थी. साथ ही विकेट को छूती हुई जा रही थी. थर्ड अंपायर ने नॉट आउट का फैसला दिया. इस तरह केएल राहुल बाल-बाल बचे. 

ये भी पढ़ें: लगातार 6 टॉस हारकर शुभमन गिल की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर समेत टीम के बाकी खिलाड़ियों ने दी बधाई

पहली पारी में भारत की शानदार शुरुआत

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत पहली पारी में शानदार रही है. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर महज 15.4 ओवर में 50 रन जोड़ दिए. केएल 48 गेंदों का सामना करके 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए हैं. वहीं यशस्वी के बल्ले से 48 बॉल पर 20 रनों की पारी आई है. फिलहाल भारत बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 'वे जीत के हकदार थे', हार के बाद भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान, बताया साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहां हुई चूक

kl rahul wicket kl-rahul-news kl-rahul IND vs WI 2nd Test Live India vs West Indies IND vs WI 2nd Test Ind Vs Wi
Advertisment